न्यूज़ वाणी
क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मे फातिमा गर्ल्स इंटर काॅलेज मे पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया-
ब्यूरो मुन्ना बक्श
बाँदा। मिशन शक्ति अभियान अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में फातिमा गर्ल्स इंटर कॉलेज में पुलिस की पाठशाला का किया गया आयोजन ।
नुक्कड़ नाटक एवं रंगमंच के माध्यम से छात्राओं को महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण के उपायों के बारे में किया गया जागरुक ।
शासन द्वारा महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण हेतु चलाये जा रहे कार्यक्रमों एवं विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में दी गई जानकारी शासन द्वारा महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण हेतु चलाये जा रहे अभियान मिशन शक्ति के अन्तर्गत जनपद बांदा में पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अभिनंदन के कुशल निर्देशन में जनपद में विभिन्न जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन लगातार किया जा रहा है । इसी क्रम में आज दिनांक 26.04.2022 को क्षेत्राधिकारी नगर श्री राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में फातिमा गर्ल्स इंटर कॉलेज कोतवाली नगर बांदा में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में कॉलेज की प्राचार्य व शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में छात्राओं ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटकों एवं रंगमंच के माध्यम से छात्राओं को शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी साथ ही उन्हे विभिन्न हेल्पालाइन नम्बरों जैसे डायल-112, वीमेन पावर लाइन-1090, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076, एम्बुलेंस सेवा-108 आदि के बारे में जानकारी दी गई तथा इनका उपयोग करने के बारे में भी सिखलाई दी गई । इस दौरान अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से प्रश्न प्रहर का भी आयोजन किया गया ।