प्रधान के समर्थन में उतरा ग्राम प्रधान संगठन – डीएम को ज्ञापन सौंपकर घटना की वास्तविकता से कराया रूबरू – प्रधान पर दर्ज मुकदमा वापस न हुआ तो जिले के प्रधान करेंगे कार्य बहिष्कार

फतेहपुर। तेलियानी विकास खंड की ग्राम सभा चकबरारी में गत दिवस सफाई कर्मियों व ग्रामीणों के बीच हुए विवाद में सफाई कर्मियों ने प्रधान पर एससी/एसटी का मुकदमा दर्ज करा दिया। बुधवार को प्रधान के समर्थन में ग्राम प्रधान संगठन उतर आया और जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर घटना की वास्तविकता से रूबरू कराते हुए प्रधान पर दर्ज मुकदमा वापस लिए जाने की मांग की। प्रधानों ने कहा कि मुकदमा वापस न हुआ तो जिले भर के प्रधान कार्य बहिष्कार करके आंदोलन के लिए विवश हो जाएंगे।
राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष नदीम उद्दीन पप्पू की अगुवाई में प्रधान कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे को एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि 26 अप्रैल की सुबह आठ बजे सफाई कर्मियों की एक टीम गई थी। इसके पूर्व मनरेगा मजदूरों को लगाकर प्रधान गुलाब लोधी ने गांव में सफाई करवाई थी। ग्राम के एक व्यक्ति ने नाली सफाई के लिए कहा तो सफाई कर्मी झगड़े पर अमादा हो गया। जिसका बीच-बचाव प्रधान ने करवा दिया। सफाई कर्मी ने फर्जी कहानी बनाकर प्रधान के खिलाफ एससी/एसटी का मुकदमा दर्ज करा दिया। ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम पंचायत में सफाई कर्मी विगत कई माह से नहीं जाता है। इसी बात का आक्रोश ग्रामीणों के बीच है। बताया कि यदि सफाई गर्मी गांव गया भी तो काम नहीं किया जाता। इसकी शिकायत कई बार संगठन के माध्यम से की जा चुकी है। यदि काम न करने पर प्रधान द्वारा पे-रोल नहीं दिया जाता है तब भी इनके भुगतान में कोई दिक्कत नहीं होती। ज्यादातर सफाई कर्मी ब्लाक में इधर-उधर बाबू की भूमिका में नजर आते हैं। डीएम से मांग किया कि प्रधान पर दर्ज मुकदमा वापस लिया जाए यदि ऐसा न हुआ तो जिले भर के प्रधान कार्य बहिष्कार करके आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएंगे। इस मौके पर स्वामी शरन पाल, विमल पाल, विमल, मनोज कुमार, मनोज कुमार, विद्या देवी, आदित्य कुमार, रितेश तिवारी, सुरेंद्र कुमार सहित तमाम प्रधान मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.