फतेहपुर। महात्मा गांधी इंटर कालेज सिधांव के सेवानिवृत्त प्रवक्ता महेश चंद्र त्रिपाठी ने विद्यालय प्रबंध तंत्र पर मनमानी करने, झूठे आरोप लगाकर उन्हें पदच्युत करने व प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक से प्रबंध तंत्र की मनमानियों की जाँच कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
बुधवार को शहर के सिविल लाइन स्थित एक विद्यालय परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सेवानिवृत्त प्रवक्ता महेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि वर्ष 1982 से लेकर 2022 तक उनके द्वारा विद्यालय में अंग्रेज़ी विषय के प्रवक्ता के तौर पर सेवा देने के पश्चात प्रबंध तंत्र द्वारा दूसरों के बहकावे में आकर उन्हें बिना सुनवाई के अवसर दिए सेवामुक्त कर दिया गया। साथ ही उन्होंने विद्यालय प्रबंध तंत्र पर मनमानी करते हुए सेवानिवृत्त होने के बाद भी लिपिक से कार्य लेने व नियमों की अनदेखी करते हुए सेवानिवृत्त शिक्षकों व कर्मियों को पेंशन व अन्य देयों का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया। उंन्होने विद्यालय में अनियमितता करने, विद्यालय की ओर से जारी आदेश में विद्यालय प्रबंधक की जगह अन्य के हस्ताक्षर होने का अंदेशा जताते हुए बताया कि उनके पास प्रबंधक द्वारा समय-समय पर जारी किए जाने वाले हस्ताक्षर उक्त पत्र मौजूद है। जिससे प्रबंधक के हस्ताक्षरों का मिलान किया जा सकता है। उन्होने मामले की गहन छानबीन कर जांच की मांग की। बताया कि उनके द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक को भी प्रार्थना पत्र भेजकर प्रकरण से अवगत कराया गया है। शिक्षा विभाग के सक्षम अधिकारियों द्वारा विद्यालय प्रबंध तंत्र की अनियमितताओं की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग किया।