सक्रिय मरीजों की संख्या में इजाफा, बीते 24 घंटों में 3300 से अधिक मामले, 39 की मौत
देश में आए दिन कोरोना तेजी से पैर पसारता जा रहा है। बढ़ते संक्रमण ने आम लोगों के साथ-साथ सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गुरुवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 3303 मामले सामने आए हैं और 39 मरीजों की मौत हुई है। हालांकि, इस दौरान 2,563 लोग डिस्चार्ज भी हुए। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर 16,980 हो गई जो कि आने वाले समय के लिए खतरे की घंटी है। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,23,693 लोगों की मौत हुई है। बता दें कि बुधवार के जारी आंकड़े में बीते 24 घंटों में 2,927 केस मिले थे और 32 लोगों की मौत हुई थी। वहीं सबसे बड़ी चिंता की बात ये है कि नए मामलों में से 40 फीसदी मामले राजधानी दिल्ली से मिल रहे हैं। दिल्ली में सबसे अधिक मामले छह फरवरी के बाद देश की राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,367 नए मामले सामने आए। वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या 4800 से ज्यादा हो गई है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस के 1,367 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो कि 6 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा हैं। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना के 186 मामले सामने आए हैं और किसी की भी मौत नहीं हुई। इसी के साथ राज्य में महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 78,77,264 हो गई। वहीं कुल मृतकों की बात करें तो यह 1,47,838 पर स्थिर है। वहीं मुंबई की बात करें तो यहां मामलों में उछाल देखा गया है जो कि 27 फरवरी के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा है। आज शहर में 112 नए मामले दर्ज किए गए हैं।