न्यूज़ वाणी
एसडीएम ताखा से मोबाइल लूटने करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार
लूट गिरोह के टॉप-10 व 10,000/- रुपये के इनामी सक्रिय अभियुक्त को उसके 01 अन्य साथी सहित किया गया गिरफ्तार ।
ब्यूरो संजीव शर्मा
इटावा में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा जयप्रकाश सिंह के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा एवं अपर पुलिस अधीक्षक अपराध के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी, सर्विलांस व थाना सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा एसडीएम ताखा से मोबाइल लूटने वाले लूट गिरोह के टॉप-10 व 10,000/- रुपये के इनामी सक्रिय अभियुक्त को उसके 01 अन्य साथी सहित किया गया गिरफ्तार ।
आपको बताते चलें कि रात्रि को एसओजी, सर्विलांस टीम व थाना सिविल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना सिविल लाइन क्षेत्रान्तर्गत अपराध नियंत्रण के क्रम में क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर राहतपुरा कालोनी मोड पर संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग की जा रही थी । चैंकिग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि जनपद का टॉप-10 अपराधी व 10,000 रुपये का ईनामियाँ अपराधी अपने अन्य दो साथियों के साथ बिना नम्बर प्लेट की काले रंग की होण्डा शाइन मोटरसाइकिल पर सवार सराय भूपत की तरफ से आ रहे है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा आलमपुर हौज के पास सघनता से चैकिंग की जाने लगी । इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार 03 व्यक्ति आते हुये दिखायी दिये जिनकी ओर मुखबिर द्वारा इशारा कर बताया गया कि यही वो शातिर लुटेरे किस्म के अपराधी है जिनके द्वारा जनपद में विभिन्न स्थानों पर लूट की घटना को स्वीकार भी किया जब बदमाशओं को रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा मोटरसाइकिल को पीछे की ओर मोडकर भागने का प्रयास किया गया । पुलिस टीम द्वारा उक्त मोटरसाइकिल सवार तीनों बदमाशो को पकडने के उद्देश्य से पीछा कर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए 02 अभियुक्तों को मौके से पकड लिया गया एवं एक अन्य अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा । पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार बदमाश की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 02 एंड्रायड फोन बरामद किये गये मोटरसाइकिल के प्रपत्र मांगने पर उक्त बदमाश प्रपत्र दिखाने में असमर्थ रहे । गिरफ्तार बदमाश से 02 एंड्रायड फोन के बारे में जानकारी व भागने का कारण पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग जनपद के विभिन्न स्थानों से लूट की घटनायें कारित करते है । पुलिस टीम द्वारा की गई सख्त पूछताछ में गिरफ्तार बदमाश द्वारा लुटे गये मोबाइल के संबंध में पूछताछ करने पर गिरफ्तार बदमाश द्वारा निम्न लूट की घटनाओं को स्वीकार भी किया गिरफ्तार अभियुक्त 01. अतुल कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी कोकपुरा थाना फ्रेण्ड्स कालोनी जनपद इटावा । 02. गोपाल पुत्र बाबूराम निवासी गिहार कालोनी खेमगंज थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद गिरफ्तार करने वाली टीम प्रथम टीम निरीक्षक अनिल कुमार विश्वकर्मा प्रभारी एसओजी, निरीक्षक रमेश सिंह प्रभारी सर्विलान्स, उप निरीक्षक समित चौधरी सर्विलान्स सेल मय टीम । द्वितीय टीम प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह थाना सिविल लाइन जनपद इटावा मय टीम ।