जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु हुईं बैठक

न्यूज़ वाणी

जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु हुईं बैठक
हसरत पवार इदरीसी
हापुड़। जिलाधिकारी मेधा रूपम व अपर जिलाधिकारी श्रद्धा शांडिल्यायन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक आयोजित हुई। बैठक में निवेश मित्र पोर्टल पर आई शिकायतों के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी गंभीर दिखी। उन्होंने कहा कि गत बैठक में रखी गई समस्याएं निस्तारित हुई या नहीं इसके संबंध में जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग से जानकारी प्राप्त की। बैठक में जिलाधिकारी के समक्ष उद्यमियों द्वारा रखी गई नाली, सड़क, विद्युत, अतिक्रमण व स्ट्रीट लाइट लगाने से संबंधित समस्याएं प्रस्तुत की गई। जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधी अधिकारियों से कहा कि एक सप्ताह के अंदर इन समस्याओं को निस्तारित कराना सुनिश्चित करें । इस कार्य को व्यक्तिगत कार्य किया जाए। यूपीएसआईडीसी के अधिकारी एवं विद्युत अधिकारी आपस में समन्वय बनाते हुए संयुक्त निरीक्षण करें उद्यमियों द्वारा जो भी समस्याएं रखी गई हैं उनका प्राथमिकता पर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए आगामी बैठक से पूर्व उद्यमियों द्वारा रखी गई समस्याओं का समाधान समय सीमा के अंतर्गत कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग पंकज निर्वाण अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हापुड़/ पिलखुवा एक्शन विद्युत ट्रांसमिशन एचपीडीए के अधिकारी,जिला पंचायत जे ई, यू पी सी डा के अधिकारी, आईटीआई के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार गौतम सहित सभी उद्यमी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.