पथराव की अफवाह से मची अफरा-तफरी,  जो काफी वायरल हो रहा है।  

दिल्ली के सुभाष प्लेस थानाक्षेत्र में गुरुवार रात दो गुटों के बीच हिंसा और पत्थरबाजी की खबरों से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। हालांकि बाद में पता चला कि पत्थरबाजी की खबरें गलत हैं और यह दो स्थानीय युवकों के बीच पुरानी दुश्मनी को लेकर मारपीट थी, जिसमें दो लोग घायल हो गए।

गुरुवार रात करीब 9:18 बजे पीसीआर पर कॉल मिली कि सुभाष प्लेस थानाक्षेत्र में एक प्राइमरी स्कूल के पास ब्लॉक एच और आई के पास दो गुटों में झगड़े के दौरान पथराव हो गया है। समय न गंवाते हुए पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे पता चला कि यह झगड़ा अज्जू उर्फ साहिल और वसीम उर्फ मोगली के बीच पुरानी दुश्मनी के चलते हुआ था। दोनों ही तरफ से तीन-चार लड़के और मौजूद थे। यह सभी पुलिस आने की सूचना मिलने पर फरार हो गए।

जांच में पता चला कि कोई पत्थरबाजी या सांप्रदायिक घटना नहीं हुई। घटना में जमील अहमद और मोहम्मद फरमान को चोटें आईं। यह दोनों ही शकूरपुर के रहने वाले हैं। इन दोनों को ही इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है। यह पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद है जो काफी वायरल हो रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.