निरंकारी में एक घंटे देर से शुरू हुई परीक्षा

फतेहपुर : बोर्ड परीक्षा के मुख्य विषय न होने के चलते शुक्रवार को परीक्षा की रौनक कमतर दिखाई दी। सन्नाटे की बीच जिले के 144 केंद्रों में महज आधा सैकड़ा केंद्रों में परीक्षा हुई। डीआईओएस सहित इक्का दुक्का सचल दलों को छोड़ दिया जाए तो बाकी के वाहनों के चक्के नहीं चले। परीक्षा कंट्रोल रूम में दायित्व निर्वाहन के लिए लगे शिक्षक भी बिना काम के समय काटते नजर आए। सुबह पॉली में शहर के निरंकारी बालिका इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र में अजब गजब हो गया। केंद्र व्यवस्थापक घर में पड़े सोती रहीं और एक परीक्षार्थी गेट में बैठकर ताला खुलने का इंतजार करती रही। मामला विभाग के संज्ञान में आया तो हड़कंप मच गया। आनन फानन एक घंटे देरी से पहुंची केंद्र व्यवस्थापक ने परीक्षा आयोजित कराई। डीआईओएस ने केंद्र व्यवस्थापक को जमकर फटकार लगाई। हाईस्कूल में सुबह पॉली में संगीत वादन व इंटर में सुबह पॉली में गृह विज्ञान और दूसरी पाली में अरबी, फारसी के प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा थी। इन विषयों में परीक्षार्थियों की कमतर संख्या के चलते परीक्षा केंद्रों में रौनक नहीं दिखाई दी। हर सेक्टर के कमतर केंद्रों में परीक्षा आयोजित की गई। निरंकारी बालिका इंटर कॉलेज में हुई अव्यवस्था के चलते विभाग में खासी चर्चा रही। केंद्र में विलंब से परीक्षा आयोजित कराए जाने के संबंध में जहां डीआईओएस स्वीकार करते रहे वहीं केंद्र व्यवस्थापक ने सारे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे महज कोरी अफवाह बताया। डीआईओएस कार्यालय में जब इस समस्या की तह में जाया गया तो पता चला कि संख्या सूचक बनाया जाता है, जिसमें यह दर्ज होता है कि किस दिन कितने परीक्षार्थी और किस किस विषय के शामिल होंगे। इस संख्या सूचक को बनाने में मानवीय भूल के चलते ऐसा हुआ है। केंद्र व्यवस्थापक मीना से पक्ष लिया गया तो बोली कि हमने समय से परीक्षा कराई है। किसी ने अफवाह फैला दी है। हलांकि बाद में उन्होंने यह भी स्वीकारा कि अभिलेखों में परीक्षा अंकित नहीं थी। डीआईओएस नंदलाल यादव ने बताया कि केंद्र में आठ बजे से परीक्षा आयोजित कराई गई थी। परीक्षार्थी को पूरा समय दिया गया है। लापरवाही के मामले में जांच की जा रही है। फिलहाल परीक्षार्थी को परीक्षा में बैठाने की जिम्मेदारी निभाई गई है।

………

संकलन केंद्रों के कसे गए पेंच

– सदर तहसील के संकलन केंद्र जीआईसी, खागा के तहसील के संकलन केंद्र शुकदेव इंटर कॉलेज खागा, बिंदकी के संकलन केंद्र दयानंद इंटर कॉलेज ¨बदकी के प्रभारियों के पेच डीआईओएस ने कसे हैं। उत्तर पुस्तिकाओं के जमा करने में हो रही लेटलतीफी पर डीआईओएस ने शिकंजा बीते दिन शिकंजा कस दिया है। शुक्रवार को इसकी मॉनीट¨रग के लिए अधीनस्थों को सचेत किया। बीते दिन उन्होंने साफ कर दिया है कि द्वितीय पॉली की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं 7 बजे के बाद नहीं जमा की जाएंगी। इसके साथ ही परीक्षा के पहले दिन सात बजे के बाद उत्तर पुस्तिका जमा करने वाले केंद्रों की सूची बनवाई है। जिससे कि परीक्षा में आने वाली दिक्कतों को दूर किया जा सके। लापरवाह केंद्र व्यवस्थापकों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जा सके।

News Source : http://www.jagran.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.