फतेहपुर। प्रदेश सरकार के खेल और युवा कल्याण मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश यादव व पर्यटन राज्यमंत्री राजवीर सिंह का जिले के खिलाड़ियों ने जनपद सीमा असनी पुल पर फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। तत्पश्चात स्पोर्ट्स कालेज निर्माण को लेकर मांग रखी। मंत्री ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।
पड़ोसी बांदा जनपद में एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे खेल और युवा कल्याण मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश यादव व पर्यटन राज्यमंत्री राजवीर सिंह का काफिला जैसे ही जनपद सीमा असनी पुल पर पहुंचा वहां लक्ष्मण पुरस्कार एवं राज्य विवेकानंद युवा पुरस्कार विजेता रविकांत मिश्रा के नेतृत्व में जिले के खिलाड़ियों ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चात प्रदेश सरकार की योजनाओं को जिले में धरातल पर उतारने की मांग की। खिलाड़ियों ने जिले में स्पोर्ट्स कालेज का निर्माण कराए जाने की विशेष मांग की। जिस पर मंत्री ने कहा कि उनकी इस मांग को पूरा करने के लिए वह तत्काल प्रभाव से कार्य करेंगे। जल्द ही जिले में स्पोर्ट्स कालेज का निर्माण कराया जाएगा। इस मौके पर राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी लखन सिंह, समीर मिश्रा, प्रिंस मौर्य, अबरार, आनंद प्रताप यादव, सुरेंद्र प्रधान, अनुराग तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।