मथुरा के नौहझील में जनमासा में रुके दूल्हे को धमकाने के लिए सिरफिरा भाई और एक युवक के साथ पहुंच गया। उसके बाद वरमाला के वक्त भी पथराव करके खूब हंगामा किया। शिकायत के बाद भी नौहझील पुलिस नहीं पहुंची। अगर समय रहते पुलिस पहुंच जाती तो सनसनीखेज वारदात रोकी जा सकती थी। एकतरफा प्यार में पागल सिरफिरा वारदात को अंजाम देकर अपने मकसद में कामयाब हो गया।उधर इस सनसनीखेज वारदात से दूल्हे का परिवार सदमे में चला गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी अनीश दूल्हे को भी मारने की फिराक में था और उसने हत्या की धमकी भी थी।रबूपुरा कस्बे से मथुरा गई बरात में दुल्हन काजल की गोली मारकर हत्या के बाद से कलूपुरा गांव निवासी दूल्हा वेदपाल उर्फ वीरपाल और उसका परिवार सदमे में है। वारदात के बाद परिवार के सदस्य और रिश्तेदार शुक्रवार को भोर में वापस लौट आए। इस दौरान परिवार के सदस्यों से मिलकर ग्रामीणों ने शोक जताया।गांव कलूपुरा के शिवराज शर्मा ने बताया कि आरोपी अनीश ने दूल्हे को भी गोली मारने की धमकी दी थी। गुरुवार को जयमाला के बाद अधिकतर बराती वापस कलूपुरा लौट आए थे। वहीं, देर रात फेरों से पहले हुई वारदात के बाद दूल्हा वेदपाल और उसके परिवार के सदस्य शुक्रवार को भोर में वापस आ गए। लौटने के बाद से दूल्हा समेत पूरा परिवार सदमे में है। वहीं, रिश्तेदारों ने बताया कि दुल्हन की हत्या करने के बाद दूल्हे को भी गोली मारने की साजिश थी। अगर समय रहते मामला नहीं संभलता तो दूल्हे की भी हत्या हो सकती थी।कलूपुरा आने के बाद परिवार घर से बाहर नहीं गया। वेदपाल के पिता मटरू खेत बटाई पर लेकर काम करते हैं। वहीं, वेदपाल नोएडा में एक कंपनी में कर्मचारी है। नोएडा में ही काजल के पिता खुशीराम भी रिक्शा चलाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में वेदपाल का परिवार बेहद संभ्रात माना जाता है। कभी भी इनके परिवार की कोई भी विरोधी बात सामने नहीं आई।
दोनों परिवार 50 मीटर की दूरी पर रहते हैं
गांव मुबारिकपुर में खूबीराम प्रजापति पुत्र गिर्राज सिंह और आरोपी युवक अनीश पुत्र हरलाल दोनों के परिवार 50 मीटर की दूरी पर रहते हैं। बताया जाता है कि आरोपी युवक और उसके साथियों का गांव में जमकर आतंक है। यह युवक आए दिन गांव में वारदात करते रहते हैं।