फतेहपुर। विभिन्न मुकदमों में काफी समय से फरार चल रहे पच्चीस हजार के ईनामिया अभियुक्त को कोतवाली पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीमों ने शनिवार की भोर भिटौरा बाईपास से लखनऊ बाईपास की ओर सड़क किनारे से दबोच लिया। उसके पास से फैक्ट्री मेड चोरी की बंदूक व दो कारतूस बरामद किए हैं। पकड़े गए ईनामिया के विरूद्ध सुंसगत धाराओं के तहत कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया।
पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि सदर कोतवाली व एसओजी की संयुक्त टीम क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के उद्देश्य से गश्त कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर भिटौरा बाईपास से लखनऊ बाईपास की ओर सौ मीटर दूरी पर सड़क किनारे पच्चीस हजार के ईनामिया भीम सिंह उर्फ अजय पुत्र सुरेश सिंह लोधी निवासी ग्राम उधन्नापुर थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया। एएसपी ने बताया कि उसके पास से एक फैक्ट्री मेड चोरी की बंदूक व दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। उन्होने बताया कि अभियुक्त भीम सिंह लंबे समय से फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी ने पच्चीस हजार रूपए का नगद पुरस्कार घोषित किया था। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है। थाना कोतवाली सदर व थाना असोथर में कई अभियोग पंजीकृत हैं जिसमें वह काफी समय से फरार चल रहा था। एएसपी ने बताया कि उसे न्यायालय भेज दिया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में सदर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रभुनाथ यादव, उपनिरीक्षक अजीत सिंह, हेड कांस्टेबल आत्माराम मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार, संदीप यादव, चंद्रभान चौधरी, सत्यम राजावत, महिला कांस्टेबल चंचल कुमारी, रिंकी जादौन के अलावा स्वाट टीम प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक अनिरूद्ध द्विवेदी, कांस्टेबल अमित दुबे, अतुल त्रिपाठी, अजय पटेल, विपिन मिश्रा, फूलचंद्र, शैलेंद्र सिंह, इन्द्रजीत शामिल रहे।