लू के प्रकोप से बचाव की यूथ आइकान ने शुरू की पहल  – यातायात पुलिस कर्मियों समेत पीआरडी जवानों को बांटी होम्योपैथिक औषधि

 

फतेहपुर। वर्तमान समय में पड़ रही भीषण गर्मी एवं चल रहे लू के थपेड़ों से विशेष कार्यों में लगे लोगों को बचाने के लिए यूथ आइकान एवं होम्योपैथिक चिकित्सक अनुराग श्रीवास्तव ने पहल शुरू की। उन्होने यातायात पुलिस कर्मियों समेत मुराइनटोला चौकी के अलावा पीआरडी जवानों को होम्योपैथिक औषधि का वितरण किया।

शनिवार को डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने सभी यातायात पुलिस कर्मियों के अलावा, सीओ सिटी ऑफिस, मुराइनटोला चौकी, पीआरडी जवानों, विकास भवन सभागार में अनवरत सेवाएं दे रहे कर्मियों के बीच लू के प्रकोप से बचाव हेतु होम्योपैथिक औषधि जिला युवा कल्याण अधिकारी मनोज यादव व क्षेत्राधिकारी नगर दिनेश चन्द्र मिश्र की उपस्थिति में वितरित की। डॉ अनुराग ने सभी पुलिस कर्मियों के सेवा कार्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस चिलचिलाती धूप में सिर में कोई कपड़ा या बिना टोपी के न निकलें एवं जब भी बाहर निकले तो पानी खूब पीकर ही निकले। अपने भोजन में फल व हरी सब्जियों को स्थान अवश्य दें। तत्पश्चात जिला युवा कल्याण अधिकारी ने डॉ अनुराग के इस मानवीय कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर मुराइनटोला चौकी इंचार्ज प्रवीण दुबे, सर्व फार ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव व प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.