सीसीटीवी या फुटेज हो गई गायब अंदर नहीं थे
हत्याकांड के अहम गवाह उस समय मौके पर मौजूद दोस्त, पब के कर्मचारियों के अलावा सीसीटीवी फुटेज को ही माना जा रहा है, लेकिन पुलिस की माने तो पब के अंदर की कोई फुटेज हाथ नहीं लगी है। अंदर सीसीटीवी नहीं लगे थे या फिर फुटेज को गायब कर दिया गया, फिलहाल इस सवाल का जवाब पुलिस के पास भी नहीं है। अधिकारियों का कहना है कि विवाद पब के अंदर से शुरू हुआ था जो बाहर गैलरी तक पहुंच गया था। यहां सीसीटीवी कैमरे लगे थे। वारदात से पहले पब के अंदर क्या हुआ, इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली जा रही है। मामले की जांच के लिए डीवीआर से लेकर पब के रजिस्टर और कंप्यूटर तक कब्जे में लिए गए हैं।पुलिस ने मॉल और पब प्रबंधन के खिलाफ फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की है, लेकिन दहशत फैलाने वाली वारदात को लेकर दोनों को जांच के दायरे में लाया जाएगा। बृजेश को जब बेरहमी से पीटा जा रहा था तो मॉल और पब प्रबंधन की तरफ से क्या कदम उठाया गया। वारदात के बाद घायल बृजेश को अस्पताल भी उसके दोस्तों ने पहुंचाया।