आम आदमी पार्टी जिला यूनिट ने आज 1 मई मजदूर दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया।

न्यूज़ वाणी

आम आदमी पार्टी जिला यूनिट ने आज 1 मई मजदूर दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया।

*ब्यूरो संजीव शर्मा* 

इटावा अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर बोलते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष संजीव शाक्य ने कहा कि हमारे देश में अधिकतर लोग कृषि के क्षेत्र में व कारखानों में श्रमिक के रूप में कार्य करते हैं पूंजी पतियों द्वारा अधिक श्रम लिया जाता है और कम पूंजी दी जाती है सभी मजदूरों को अपने कार्य को 8 घंटे ही मजदूरी करनी चाहिए और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए।

पूंजीपतियों, कारखाने मालिकों को भी मजदूरों से मानक के अनुरूप ही कार्य लेना चाहिए।
पार्टी के वरिष्ठ नेता इकरार अहमद ने कहा कि आज का दिन श्रमिकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित करता है और शोषण से बचाता है।
आप वरिष्ठ नेत्री रिचा कुशवाहा ने कहा कि श्रमिकों के प्रयासों और कार्यों के प्रतीक के रूप में 1 मई को राष्ट्रीय अवकाश के रूप में मनाया जाना चाहिए आम आदमी पार्टी सभी श्रमिकों के साथ है। इस अवसर पर पूर्व जिला कोषाध्यक्ष बृजेंद्र जैन, एस.सी. एस.टी.पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद कुमार,यूथ विंग पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर,पूर्व महिला दिवस अध्यक्ष हेमलता दोहरे, नीरज आदि ने भी अपने विचार प्रकट किए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.