डायरिया व वायरल फीवर के मरीज बढ़े

फतेहपुर : मौसम के उतार-चढ़ाव का असर पड़ना शुरू हो गया है। जिससे डायरिया, पेट दर्द व वायरल फीवर के मरीजों की संख्या में दिन प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। हालत यह है कि अस्पताल के प्रत्येक ओपीडी में 100 से अधिक मरीजों की भीड़ लग रही है। चिकित्सकीय टीम ने दूषित खानपान से बचने के साथ मच्छरदानी लगाकर सोने की सलाह दे रही है।

शुक्रवार को प्रत्येक ओपीडी में मरीजों की खासी भीड़ लगी थी। सुबह दस बजे से अपरांह दो बजे तक मरीजों का तांता लगा रहा। फिजिशियन डॉ. एनके सक्सेना व डॉ. आरएन गुप्ता का कहना था कि हल्की ठंड में गर्म कपड़े उतार देने की वजह से खांसी जुखाम के साथ, डायरिया, वायरल फीवर व पेट दर्द की शिकायतें आ रही हैं, जिस पर शरीर से गर्म कपड़े अभी न उतारें क्योंकि प्रात : व रात को हल्की ठंड बनी रहती है। कहा कि ठंड लगने से कोल्ड डायरिया व वायरल फीवर हो रहा है। बाल रोग विशेषज्ञ कक्ष में मंगलवार को सुबह से अपरांह तक महिलाओं की खासी भीड़ लगी रही जो अपने नौनिहाल बच्चों को दिखाने आईं थी। शहर क्षेत्र के जैदून मोहल्ला निवासी जितेंद्र कुमार ने बताया कि उनके बेटे को उल्टी दस्त के साथ वायरल फीवर हो गया है, जबकि महाजरी मोहल्ले से आए बउवा का कहना था कि उनके बेटे को डायरिया हो गया है। बाल रोग विशेषज्ञ मूलचंद्र का कहना था कि अभी प्रात : व रात को हल्की ठंड पड़ रही है और बीच गर्मी का मौसम हो जाता है, जिससे बच्चों के शरीर से गर्म कपड़े न उतारें उतारे बल्कि उन्हें पहनाए रहं। ठंड अभी पूरी तरह से गई नहीं है और मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें। मच्छरों का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ रहा है और दूषित खानपान से बचें। कहा कि प्रत्येक ओपीडी में प्रतिदिन 100 से 120 मरीज आ रहे हैं। सीएमएस डॉ. हरगो¨वद ¨सह का कहना था कि हास्पिटल में दवाएं पर्याप्त हैं, लेकिन मौसम परिवर्तन से बीमारियों से सतर्क रहने की जरूरत है।

News Source : http://www.jagran.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.