फतेहपुर। भीषण गर्मी के बीच राहगीरों को सबसे अधिक दरकार ठंडे पानी की होती है। सड़क पर यदि किसी को ठंडा पानी या शर्बत मिल जाए तो वह किसी अमृत से कम नहीं होता। रविवार को ताइक्वांडो एसोसिएशन ने तांबेश्वर मंदिर के समीप ठंडे पानी व शर्बत का स्टाल लगाया। श्रद्धालुओं को रोक-रोक कर उनका गला तर कराने का काम किया। सभी ने एसोसिएशन के इस प्रयास की जमकर प्रशंसा की।
ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा की ओर से तांबेश्वर मंदिर के समीप शर्बत का स्टाल लगाया गया। सभी श्रद्धालुओं को रोक-रोक कर उनको ठंडा शर्बत पिलाने का काम किया। अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने प्रसाद वितरण करते कहा कि मानव सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं होती। हम सब का कर्तव्य है इस सेवा को विस्तारित करे। इस अवसर पर प्रखर शुक्ला, राजकुमार, राजेन्द्र गुप्ता, स्मिता सिंह, काजल सूर्या पाठक, प्रसून तिवारी, श्रेय शुक्ला, रितिक ठाकुर, भारत श्रीवास्तव, विवेक मिश्रा, प्रशांत पाटिल, प्रियांशु श्रीवास्तव, पीपी पांडेय, मनीष दुबे, अरविंद मिश्रा, डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, प्रियंका यादव, प्रतिभा सिंह, सृष्टि चौहान, संयुक्त सचिव गौरांग सचान, काजल, शिव कुमार, तनु, शशांक आनंद भी मौजूद रहे।