मिल्टन पब्लिक स्कूल में डेंटिफाई सुपरस्पेशलिटी डेंटल हॉस्पिटल की ओर से दो दिवसीय निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया
न्यूज़ वाणी
मिल्टन पब्लिक स्कूल में डेंटिफाई सुपरस्पेशलिटी डेंटल हॉस्पिटल की ओर से दो दिवसीय निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया
विष्णु सिकरवार ब्यूरो प्रमुख आगरा
आगरा। मिल्टन पब्लिक स्कूल में डेंटिफाई सुपरस्पेशलिटी डेंटल हॉस्पिटल की ओर से दो दिवसीय निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत क्लास नर्सरी से क्लास पांच तक के बच्चों का निशुल्क दंत परीक्षण किया गया। डॉ नेहा सक्सेना तथा उनकी टीम ने सभी बच्चों को एक दंत परीक्षण रिपोर्ट बनाकर प्रदान की। छोटे बच्चों को किस प्रकार ब्रश करना चाहिए और क्या क्या सावधानियां बरतनी चाइए, ये समझाया गया। ये महाशिविर दो दिवसीय रहा जिसमें क्लास छः से क्लास12 तक के बच्चों को खास सेशन के जरिए मुख संबंधी जानकारी दी गई। मिल्टन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डॉ राहुल राज तथा योगेश सिंह ने मुख्य रूप से ये आयोजन कराया। डेंटिफाइ टीम की ओर से दन्त रोग विशेष डॉ नेहा सक्सेना,डॉ राशि,डॉ लिली ,डॉअर्पित, शिवम,शिवानी,दयाशंकर आदि स्टाफ शामिल रहा।