बदमाशों ने बुजुर्ग को चाकू से गोद डाला, नौकरों को कमरे में बंद कर लगाई कुंडी, फिर घर में मचाया तांडव

उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर सिविल लाइंस इलाके में हथियारबंद बदमाशों ने लूटपाट के दौरान एक नामी बिल्डर की चाकू से वारकर हत्या कर दी। मृतक की शिनाख्त राम किशोर अग्रवाल (77) के रूप में हुई है। रविवार सुबह राम किशोर अग्रवाल मार्ग स्थित उनकी कोठी पर उनका शव खून से लथपथ मिला। सोसायटी के गार्ड ने शोर मचाया तो पहली मंजिल पर सो रहे बेटे की आंख खुली। जिसके बाद बुजुर्ग को गाड़ी में डालकर नजदीकी ट्रामा सेंटर ले जाया गया। वहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। राम किशोर का गला रेतने के अलावा उनके पेट और कमरे पर चाकू के घाव थे। सूचना मिलते ही जिले में हड़कंप मच गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। क्राइम टीम के अलावा एफएसएल की टीम को मौके पर बुला लिया गया। दोनों टीमों ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस को घटना स्थल से कुछ कैमरों की सीसीटीवी फुटेज भी बरामद हुई है। जिसमें बाइक सवार दो बदमाश कैद मिले हैं।मामला चूंकि बेहद हाई प्रोफाइल है। इसलिए लोकल पुलिस के अलावा एएटीएस, स्पेशल स्टाफ की दर्जनभर टीमों को गठन कर जांच में लगा दिया गया है। बता दें कि मृत के घर से मुख्यमंत्री और एलजी आवास भी नजदीक है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।बेहद हाईप्रोफाइल सिविल लाइंस की इस सोसायटी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। बेहद नजदीक कम फासले पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा रात के समय सोसायटी में दाखिल होने के तीन में से दो गेटों को बंद कर दिया जाता है। एक ही गेट से आना-जाना होता है। ऐसे में किसी जानकार के बिना यहां वारदात को अंजाम देना लगभग असंभव सा है।पुलिस ने सोसायटी के सभी कैमरों की सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि फिलहाल 14 जगह की सीसीटीवी फुटेज एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया राम किशोर अग्रवाल कई दशकों से यहां रहते थे। इनके घर में कई-कई साल पुराने नौकर काम करते हैं। घर के भीतर तीन नौकर, एक मेड (आया), एक सुरक्षा गार्ड व दिन के समय रहने वाले इनके कार चालक रहते हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि गेट के पास ही इनके नौकरों का कमरा बना हुआ है। वारदात को अंजाम देने बदमाश अंदर घुसे तो इन्होंने नौकर के कमरों की कुंडी लगा दी थी। इसके अलावा अंदर दाखिल होने पर एक कमरा अलग से मेड को दिया गया था। आरोपियों ने उसकी भी कुंडी लगा दी। रोजाना सुबह राम किशोर अग्रवाल जल्दी उठ जाते थे। रविवार भी ऐसा ही हुआ। सुबह उठने के बाद उन्होंने अपने ग्राउंड फ्लोर को खोल दिया। बदमाशों ने इसका फायदा उठाया।पुलिस आशंका जता रही है कि बदमाशों को यह सब पहले से पता था। पुलिस घर में काम करने वाले सभी लोगों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। इसके अलावा हाल-फिलहाल में बिल्डर के यहां काम करने वाले या पूर्व नौकरी की सूची भी तैयार की जा रही है।को पुलिस ने कब्जे में लिया है। उसमें पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग भी लगे हैं। पुलिस सोसायटी के गार्ड व बाकी स्त्री करने वाले और दूसरे लोगों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.