एसपी ने चौकी इंचार्जों व कोबरा मोबाइल को किया ब्रीफ – रेस्पांस टाइम किया चेक, बैंक चेकिंग के दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

फतेहपुर। शहर क्षेत्र में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त रखने व घटनास्थल पर पुलिस बल की तत्काल मौजूदगी कराए जाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने सोमवार सभी चौकी इंचार्जों व कोबरा मोबाइल को ब्रीफ किया। तत्पश्चात उनका रेस्पांस टाइम चेक करके बैंक चेकिंग के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एसपी राजेश कुमार सिंह अधीनस्थों संग पत्थरकटा चौराहा पहुंचे। जहां उन्होने चौकी इंचार्जों व कोबरा मोबाइल की गतिविधियों को चेक किया। उन्होने सभी को चौराहे पर बुलाया और शहर क्षेत्र में होने वाली घटनाओं के बाबत ब्रीफ किया। एसपी ने कहा कि घटना की सूचना मिलने पर तत्काल घटनास्थल पहुंचे और पीड़ित व घायल की मदद करें। बकायदा उन्होने इसका रिहर्सल भी कराया। कुछ चौकी इंचार्जों को दूसरे चौराहे पर निर्धारित समय पर पहुंचने के निर्देश दिए और उनका रेस्पांस टाइम चेक किया। इसी तरह कोबरा मोबाइल को भी उन्होने चेक किया और सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि बैंकों में होने वाली टप्पेबाजी समेत अन्य घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस समय-समय पर बैंक परिसर की चेकिंग करें। इस मौके पर पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.