श्रीमद भागवत कथा के अंतिम दिन की पूजा-अर्चना – आचार्यों का तिलक लगाकर किया अभिनंदन

फतेहपुर। शहर के मोटेश्वर महादेव मंदिर परिसर में एक सप्ताह से चल रही श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिन यूथ आइकॉन समाजसेवी डॉ अनुराग श्रीवास्तव व उनकी पत्नी वर्षा श्रीवास्तव ने मंदिर परिसर स्थित सभी देवी देवताओं की विधिवत पूजन अर्चना कर श्रीमद् भागवत महापुराण की पूजा कर आचार्यों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया।
डॉ अनुराग ने आचार्यकुलम द्वारा समय समय पर आयोजित धार्मिक अनुष्ठान के कार्यक्रम की सराहना की। कथा के अंतिम दिन डॉ अनुराग ने सभी भक्तों को बूंदी प्रसाद वितरित किया। साथ ही डॉ अनुराग ने आचार्यकुलम के संस्थापक आचार्य विनोद शुक्ल का इस धार्मिक अनुष्ठान में सहभागी बनाने हेतु आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रदीप गर्ग, महेश द्विवेदी, सुशील मिश्रा, अरुणेश पांडेय, विपिन बिहारी शरन, आचार्य विमलकांत, शोभा सिंह, राज किशोर, राकेश तिवारी, उदय प्रताप सेंगर, शिव प्रसाद त्रिपाठी, अशोक बाजपेई आदि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.