ब्रह्म विज्ञान इंटर काॅलेज अतर्रा के प्रधानाचार्य स्टाफ सहित पंक्षियो के लिए रखा दाना पानी-

न्यूज़ वाणी

ब्रह्म विज्ञान इंटर काॅलेज अतर्रा के प्रधानाचार्य स्टाफ सहित पंक्षियो के लिए रखा दाना पानी

मुन्ना बक्श के साथ योगेन्द्र सिंह की रिपोर्ट

अतर्रा-बाँदा। ब्रह्म विज्ञान इंटर काॅलेज के प्रधानाचार्य शिवदत्त त्रिपाठी ने अपने स्टाफ सहित चिड़ियों के पानी पीने के लिए पेड़ों में जल पात्र टांगें, सभी शिक्षकों एवम् छात्रों से अपील की कि सभी लोग छतों और पेड़ों में अन्न और पानी अवश्य रखें जिससे पक्षियों का जीवन बचा रहे, इस वर्ष बांदा जिले का तापमान भारत में सबसे ज्यादा है जो बडे़ आश्चर्य की बात है अतः हमें अपने साथ साथ पशु पक्षियों का जीवन भी बचाना है यदि टागने की व्यवस्था नहीं है तो पुराने घडे़ भरकर ही पेड़ों के नीचे रख दे तभी हमारे जीव जन्तुओं का संरक्षण होगा,प्रतिदिन पौधों की सिचाई भी करें तथा पानी भी रखें इससे पुण्य भी होगा , जल ही जीवन है, प्राकृतिक संतुलन अति आवश्यक है अरुण कुमार, चेतराम, राजेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र शर्मा, बीरेंद्र दीक्षित, सोमनाथ, कमलेश कुमार, गिरिजेश मिश्र, राममिलन यादव, विश्वनाथ, बुद्धविलास आदि ने इस पुण्य कार्य में सहयोग किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.