31मई को फ्लाइट राजस्थान के आजमीन दिल्ली से रवाना होंगे, कल तक जमा होंगे डॉक्यूमेंट, 

इस साल हज के मुकद्दस सफर पर जा रहे आजमीन अपने मूल दस्तावेज शुक्रवार तक जमा कर सकेंगे। ये दस्तावेज जमा होने के बाद ही आजमीन आगे की प्रक्रिया पूरी कर पाएंगे। राजस्थान हज कमेटी की ओर से इस के लिए आजमीन को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। राजस्थान हज कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार कुल 2072 आजमीन हज के मुकद्दस सफर पर जाएंगे। इनमें अजमेर से 140 आजमीन शामिल हैं।

खादीमुल हुज्जाज हाजी मोहम्मद महमूद खान ने बताया कि जिन आजमीन का हज कुर्राह यानी लॉटरी में नंबर आ गया है, उन्हें ये दस्तावेज जमा कराने हैं। ये सभी ओरिजिनल कागजात राजस्थान स्टेट हज कमेटी’ हज हाऊस, करबला, जयपुर के पते पर पोस्ट ऑफिस से रजिस्टर्ड ए.डी. से भेजना है। आजमीन को लिफाफे के ऊपर अपना कवर नम्बर लिखना अनिवार्य है।

ऑरिजनल एप्लीकेशन फार्म जो ऑनलाईन भरा था, उसका सभी हाजियों के फोटो लगाकर, खुद के हस्ताक्षर व नोमिनी के हस्ताक्षर कराना जरूरी है। कवर हैड की बैंक पासबुक की फोटो कॉपी या क्रॉस किया हुआ एक चैक भेजना होगा। कोविड वैक्सीनेशन के दोनो डोज की सर्टिफिकेट की कॉपी लगानी होगी। हाजी का फोटो लगा हुआ मेडिकल फिटनेस सर्टीफिकेट रजिस्टर्ड डॉक्टर के नाम, पता की सील लगाकर डॉक्टर के हस्ताक्षर करवाकर भेजना होगा।

हज कमेटी द्वारा जारी ऑरिजनल रसीद से 81 हजार रुपए प्रति मेम्बर के हिसाब से जमा करवाई हुई रसीद और ऑरिजनल पासपोर्ट, पासपोर्ट के पीछे हाजी साहेबान का फोटो टेप द्वारा चिपकाया हुआ व साथ में 2 फोटो भेजना है, जिसके पीछे कवर नं. व नाम लिखा हुआ होना चाहिए। फोटो की साईज 3.5×3.5 cm पीछे व्हाईट बैकग्राउंड होना चाहिये।

हाजी महमूद ने कहा कि यदि किसी प्रकार की कोई परेशानी आ रही हो तो दरगाह कमेटी में हाजी मिन्हाज सिद़दीकी, खानपुरा में डॉ. रमजान और हाजी गुलाम रसूल से संपर्क किया जा सकता है। हज कमेटी के सदस्य मुबारक चीता ने बताया कि 31 मई से आजमीन की फ्लाइट्स रवाना होंगी। इनका शिड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा। राजस्थान के आजमीन दिल्ली से रवाना होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.