बांण सागर परियोजना कराएगी भिटौरा पंप का निर्माण

फतेहपुर : गंगा नदी के किनारे सपा शासनकाल में प्रस्तावित की गई 400 क्यूसेक की क्षमता वाली भिटौरा पंप कैनाल का निर्माण अब बांण सागर परियोजना कानपुर कराएगी। इस योजना के दस्तावेज जिले की रामगंगा कैनाल से बांण सागर परियोजना कानपुर भेज दिए गए हैं। ये दस्तावेज विभाग के उच्चाधिकारियों के आदेश पर भेजे गए हैं। परियोजना में शासन का 63 करोड़ रुपये खर्च होना है। इससे जिले व कौशांबी के तीन-तीन ब्लाकों में जलापूर्ति किया जाना है।

¨सचाई परियोजना की आधारशिला प्रदेश के ¨सचाई मंत्री रहे शिवपाल ¨सह यादव ने रखी थी और 6 माह में निर्मित कराए जाने की घोषणा भी कर दी थी, लेकिन यह हवा-हवाई ही साबित हुआ। वैसे भिटौरा घाट में 7 क्यूसेक पंप कैनाल 7 वर्ष पहले से स्थापित है, लेकिन इससे किसानों की फसलों की ¨सचाई नहीं हो पाती है। इससे किसानों की मांग पर प्रदेश सरकार के ¨सचाई मंत्री रहे शिवपाल यादव इलाके की एक चुनावी जनसभा में एलान किया था। इससे जिले के भिटौरा, हथगाम, हसवा व कौशांबी के सिराथू, मंझनपुर समेत 6 ब्लाकों की 40 हजार एकड़ भूमि को ¨सचाई करने का लक्ष्य है। बताते हैं कि परियोजना को यूपी सरकार ने तो मंजूरी दे दी थी, लेकिन केंद्र की जल संसाधन समिति से मंजूरी नहीं मिल पाई थी। इससे परियोजना अधर में अटकी है। मामले पर ¨सचाई विभाग के नोडल अधिकारी महेश ¨सह का कहना था कि रामगंगा कैनाल से परियोजना के सारे दस्तावेज तलब कर लिए गए है। कहा कि इसका निर्माण अब बांण सागर परियोजना कराएगी।

……..

स्थापित होगी – भिटौरा पंप कैनाल

पंप लगेंगे – 8

भिटौरा घाट- गंगा नदी

क्षमता होगी – 400 क्यूसेक

जलापूर्ति – फतेहपुर एवं कौशांबी के तीन-तीन ब्लाक

¨सचाई करने का लक्ष्य – 40 हजार एकड़

लागत – 63 करोड़

News Source : http://www.jagran.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.