बच्चों की सुरक्षा के लिए अंतरधार्मिक नेताओं की हुई बैठक – पीआरआई, ब्लाक व जिला प्रशासन से सहयोग मांगेगे सर्व धर्म नेता
फतेहपुर। बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाए जाने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा को लेकर कटिबद्ध वर्ल्ड विजन इंडिया एरिया डेवलपमेंट प्रोगाम की ओर से आपदा प्रबंधन तैयारी योजना सुनिश्चित करने के लिए अंतरधार्मिक नेताओं की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कई अहम बिंदुओं को लेकर आपस में जहां चर्चा की गई वहीं निर्णय लिया गया कि बच्चों की सुरक्षा की खातिर पीआरआई, ब्लाक व जिला प्रशासन से सर्व धर्म के नेता सहयोग मांगेगे।
बैठक में ग्राम पंचायत दानियालपुर, हाशिमपुर भेदपुर, फरीदपुर, मीसा, शाहीपुर, असवा, चितमपुर, मिचकी, हसवा, एकारी, अतरहा, रसूलपुर भमैचा के कुल तीस धर्म नेताओं ने भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रबंधक स्टीव डेनियल राव ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायतों के बच्चों की सुरक्षा है। उन्होने कहा कि सभी धर्मों के लोगों को एक साथ एक प्लेटफार्म पर लाकर अपने समुदाय में किसी भी प्रकार की आपदा से उबरने की योजना तैयार की गई है। बच्चों की सुरक्षा की खातिर धार्मिक नेता पीआरआई, ब्लाक व जिला प्रशासन से सहयोग मांगेगे। उन्होने कहा कि इस कार्य में सभी लोगों को बढ़-चढ़कर सहभागिता निभानी होगी। इस मौके पर हरीश, अभिषेक, रोहन भी मौजूद रहे।