डीएम के प्रयासों की सराहना कर किया सम्मानित

फतेहपुर। डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में ससुरखदेरी नदी भाग प्रथम के पुनर्जीवन हेतु जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे के अतुलनीय प्रयासों हेतु अंगवस्त्र, प्रतीक चिन्ह व पुष्पगुच्छ देकर सम्माति कर आभार व्यक्त किया।
डॉ अनुराग ने पूर्व में जिलाधिकारी को बताया था कि ससुरखदेरी नदी हुसैनगंज ब्लॉक की ताल श्रृंखलाओं से निकलते हुए अखनई झील, अलौला झील, खैरवा ताल, मनका ताल में संचित जलराशि को जोड़ते हुए आस-पास के गांवों को पोषित पल्लवित करती हुई यमुना में समा जाती थी जो कि धीरे धीरे किनारे के पेड़ कटने व तट कटने से पानी का रुकना समाप्त हो गया। वर्तमान में अतिक्रमण भी कर लिया गया। जिसके पुनरुद्धार व अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु निवेदन पत्र दिया गया था। जिस पर कार्य प्रारंभ करवाने हेतु जिलाधिकारी का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर आचार्य रामनारायण, सर्व फार ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह, भोजन जन सेवा समिति के कुमार शेखर, एथलेटिक्स खिलाड़ी सागर कुमार, अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.