पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ़्तार

न्यूज़ वाणी

पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो अभियुक्त कों किया गिरफ़्तार

अवैध गाँजा उड़ीसा से तस्करी कर इटावा लाकर बेचते थे

49 किलो अवैध गाँजा जिसकी कीमत लगभग 14 लाख रु0

ब्यूरो संजीव शर्मा

 इटावा में अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की अवैध तस्करी एवं बिक्री के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा जय प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के क्रंम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी नगर इटावा के नेतृत्व में एसओजी इटावा एवं थाना इकदिल पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 02 तस्करों को 49 किग्रा0 अवैध गाँजा (अनुमानित कीमत लगभग 14 लाख रु0) सहित गिरफ्तार किया गया। जनपद में अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में गस्त/चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में दिनांक 06.05.2022 को एसओजी इटावा एवं थाना इकदिल पुलिस थाना क्षेत्र में भ्रमणशील थी। इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 01 मोपेड सवार 02 व्यक्ति मुरैठा गांव से बिरारी ओवरब्रिज होते हुए ओरैया की ओर जा रहे है जिनके पास भारी मात्रा में अवैध गांजा है। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम द्वारा बिरारी ओवरब्रिज के नीचे पहुंच कर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जाने लगी थोड़ी देर बाद पुलिस टीम को मुरैठा गांव की ओर से 01 मोपेड सवार 02 व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये जिन्हें रुकने का इशारा करने पर चालक द्वारा भागने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए मोपेड सवार 02 व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। उक्त व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके पास 03 थैलै से 26 बण्डलो मे कुल 49 किग्रा0 गॉजा बरामद हुया। पुलिस टीम द्वारा पकडे गये व्यक्तियों से बरामद गॉजा के संबंध में पूछताछ करने पर तस्करों द्वारा बताया गया कि यह गॉजा हम लोग उड़ीसा से तस्करी कर इटावा लाकर बेच देते हैं।
उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना इकदिल पर मु0अ0स0 90/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया 1. बृजेन्द्र सिंह पुत्र सेठ सिंह निवासी विजयपुर नगला पाठक थाना फफूंद जनपद औरैया। 2. परशुराम पुत्र तिलक सिंह निवासी बंजारन डेरा शहजादपुर थाना इकदिल इटावा। पुलिस टीम , प्रथम टीम निरी0 अनिल कुमार विश्वकर्मा प्रभारी एसओजी इटावा, निरी0 रमेश सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल, उ0नि0 समित चैधरी सर्विलांस सेल, द्वितीय टीम उ0नि0 विष्णुकांत तिवारी कार्यकारी प्रभारी थाना इकदिल, उ0नि0 राजेश यादव मय टीम।

Leave A Reply

Your email address will not be published.