जालिम सरकार के अत्याचार से जनमानस हो रहा तबाह: विपिन – सपा की मासिक बैठक में कानून व्यवस्था व निकाय चुनाव को लेकर हुई चर्चा

फतेहपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय में मासिक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें प्रदेश के कई जनपदों में महिलाओ के साथ ही रही घटनाओं कानून व्यवस्था पर चिंता जाहिर करने के साथ-साथ आगामी निकाय चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को जीत दिलाने को लेकर रणनीति तय की गई।
शनिवार को शादीपुर स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में पार्टी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष विपिन सिंह यादव की अगुवाई में आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश में महिला उत्पीड़न व कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा करने के साथ ही निकाय चुनाव में जनपद की सभी आठ निकायो में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की जीत दर्ज कराने को लेकर मंथन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष विपिन सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। जालिम सरकार हो रहे अत्याचार से पूरा आम जनमानस तबाह हो रहा है। प्रदेश में जंगलराज कायम है। किसान, नौजवान, व्यापारी, मजदूर, भूमिहीन छोटे मोले उद्योगों द्वारा जीवन यापन करने वाले कामगर लोग दिन प्रतिदिन दैनिक वस्तुओं की बढ़ती महगाई से अपने परिवार का भरण पोषण करने में असमर्थ हो गए। महिलाओं और बेटियों का निकलना दूभर हो गया है। आए दिन घटनाएं हो रही हैं। कानून के रक्षक ही भक्षक बनकर बलात्कार कर आम जनमानस में अशांति व भय का माहौल पैदा कर रहे है। समाजवादी पार्टी लगातार सरकार को उखाडने के लिए आन्दोलनरत रही और आगे भी जनमानस के लिये लड़ाई लड़ने का कार्य करेगी। उन्होने कार्यकताओं और पदाधिकारियों से आगामी विधानासभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने के लिये विधान सभा चुनाव लड़े व जीते हुए विधायकों को क्षेत्र के चुंनाव तैयारी की ज़िम्मेदारी दी गई। साथ ही कहा कि समाजवादी पार्टी अपने दम पर जनपद की सभी निकायों में सपा प्रत्याशी जीत दर्ज कराएगी। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव देवीगुलाम कुशवाहा ने किया। इस मौके पर पूर्व जिला अध्याक्ष दलजीत निषाद, मो० मोईन खान, रीता प्रजापति, नफीस उद्दीन, शकील गोल्डी रामतीरथ परमहंस, रहीम राईन कादरी, सुरिजपाल, सियाराम यादव, मतीन अहमद, संगीता राज पासी, तनवीर अहमद, पूर्व ब्लाक प्रमुख रीता प्रजापति, अमित मौर्या, गुना बाजपेई, अशोक सविता, नूरूल, अरुण यादव, रामू गौतम, केदारनाथ यादव, अशोक यादव, बच्छराज मौर्या, उदय ठाकुर, इरशाद अहमद, बृजेश सोनी, अनिल पासी, नसीमुल हक, जसवीर सिंह, राहुल सरोज यूनुस खान, इकरार बेग लाला, शैलेन्द्र, तेज यादव, आशीष यादव आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.