न्यूज़ वाणी
असलहो के दम पर चंदौर सिरसौना खदान मे सरकारी फरमान को धता बताकर अवैध खनन व परिवहन का खेल जोरों पर
ब्यूरो मुन्ना बक्श
बाँदा। चंदौर सिरसोना खदान में एनजीटी के निर्देश दम तोड़ रहे है बालू माफिया के सामने सारे कायदे कानून पानी माँगते नजर आ रहे है। फतेहपुर का खनन कारोबारी की सरपरस्ती में अवैध खनन व परिवहन का खेल जारी है।
गौरतलब हो कि जनपद के बदौसा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत संचालित चंदौर सिरसौना बालू खदान के अवैध खनन व परिवहन का कारोबार बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। जिला प्रसाशन भी इसकी तरफ ध्यान नहीं दे रहा है फतेहपुर जिले का कुख्यात खनन कारोबारी इस खदान में अपने असलहाधारी गुर्गों की बदौलत सरकारी फरमान को धता बताते हुए जमकर अवैध खनन व परिवहन का खेल, खेल रहा है। इस खदान मे एनजीटी के सारे निर्देश खदान संचालक के पैरों तले रौंदे जा रहे हैं। सबसे हैरानी की बात तो यह है कि खाकी की सरपरस्ती में चल रही इस अंधेरगर्दी से प्रशासनिक अधिकारी अंजान हैं। खदान सूत्रों के अनुसार बदौसा क्षेत्र के अन्तर्गत बागे नदी में संचालित चंदौर सिरसोना खदान में खदान के पट्टा धारक के असलहाधारी गुर्गों की दम पर बागे नदी को बंधक बना लिया है। इस खदान खुलेआम असलहाधारी खदान संचालक के गुर्गो के दम पर बागे नदी की मुख्यधारा में सारे नियमों को ताक पर रखकर अवैध खनन का कार्य किया जा रहा है। इस खदान रोजाना सैकड़ा बालू भरे भरे ट्रक दूसरे जनपदों के लिए रवाना किये जा रहा है। खनन माफिया का विरोध करने की किसी में हिम्मत ही नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि जब खदान की मनमानी का विरोध किया जाता है तो खदान संचालक के गुर्गे उन्हें बंदूक की नोक पर धमकाकर शांत करा देते हैं। उधर जब इस संबंध में जिला खनिज अधिकारी सौरभ गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है। जांच कराकर मौके की स्थिति के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।