आभा मेडिकल सेंटर के स्वास्थ्य शिविर में 125 मरीज़ों को दिया परामर्श मां फॉउन्डेशन के तत्वाधान में शिविर में निःशुल्क परीक्षण व हुई जांचे
फ़तेहपुर। आभा मेडिकल सेंटर एण्ड ब्लड बैंक में निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकांे के द्वारा एक सैकड़ा से अधिक मरीज़ो का स्वास्थ्य परीक्षण व निशुल्क जांचे करने के पश्चात इलाज किया गया। रविवार को शहर के शांतिनगर स्थित आभा मेडिकल सेंटर एण्ड ब्लड बैंक में माँ फॉउन्डेशन के तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञ, चिकित्सका,े डॉक्टर अभिषेक त्रिपाठी, फिजीशियन, डा. आरएन त्रिपाठी, (जनरल सर्जन), डा. आशीष शर्मा, न्यूरो सर्जन, जेपी त्रिपाठी, विजय गुप्ता, डा. साक्षी त्रिपाठी, द्वारा मरीज़ों का स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात शुगर, ईसीजी, एचबी यूरीन आदि का निःशुल्क जाँचे की गई एवं स्वास्थ्य लाभ के लिये मरीज़ों को परामर्श दिया गया। संस्थान के डायरेक्टर डा. अभिषेक त्रिपाठी व डा. जय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि मानवता से बढ़कर कोई सेवा नही है। पैसों के अभाव में तमाम गरीब मरीज़ इलाज से वंचित रह जाते है अस्पताल प्रशासन व स्वयंसेवी संगठन मां फॉउन्डेशन के द्वारा इलाज से वंचित गरीब मरीज़ों को मेडिकल कैम्प के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। चिकित्सको द्वारा अवश्यकता जताने पर मरीज़ों के शुगर, ईसीजी, एचबी समेत अन्य ब्लड जांचे व यूरीन की जाँच कर 125 मरीज़ों को परामर्श दिया गया। उंन्होने बताया कि मेडिकल सेंटर में 24 घण्टे इमरजेंसी इलाज ऑपरेशन व प्रसव की सुविधा कम खर्च में उपलब्ध है। इस मौके पर राजेश तिवारी, समेत अस्पताल का मेडिकल स्टाफ मौजूद रहा।