फतेहपुर। भोजन जन सेवा समिति के तत्वाधान में भिटौरा रोड जमालपुर मवइया स्थित समाज कल्याण आंफिस द्वारा संचालित वृद्धजन आवास में समिति के पदाधिकारियों ने मातृ दिवस व समिति के पदाधिकारी शैलेश साहू की 9 वर्षीय बिटिया का जन्मदिन बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ वृद्धजनो के साथ मनाया। सर्वप्रथम बुजुर्ग महिलाओं ने केक काटा और पहुंचे अतिथियों ने मातृ दिवस की महिलाओं को व अनुष्का बिटिया को जन्म दिन की बधाई दी। तत्पश्चात सभी वृद्धजनों एवं कर्मचारियों को केक, समोसे, लड्डू का वितरण किया गया। उपस्थित सभी मातृ शक्तियों ने समिति के पदाधिकारियों को आशीर्वाद प्रदान किया और कार्यक्रम की प्रशंसा की। समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि मां दुनिया की सबसे बड़ी दौलत है। मां से ही दुनिया की शुरूआत है। बेटा/बेटी मां की आंखों का तारा होता है। मां बेटे के नयनो की ज्योति होती है। मां की इबादत से बड़ी कोई इबादत नहीं होती। दईश कृपा बिन गुरु नहीं, गुरु बिना नहीं ज्ञान। ज्ञान बिना आत्मा नहीं, मातृ बिना नहीं प्राण।। मां की छाया और स्नेह से ही बच्चों का जीवन सुखद, आनंदमय और धन्य होता है। ईश्वर का पर्याय, उनकी सबसे सुंदर रचना मां के चरणों में मदर्स डे पर कोटि-कोटि नमन करता हूं। देश की सभी मातृशक्तियों को मातृ दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। इस अवसर पर भोजन जन सेवा समिति के संस्थापक कुमार शेखर, शैलेश साहू, अंकित वर्मा, श्रेष्ठ गुप्ता, नरेश गुप्ता, अंशिका, मनीष केसरवानी, वृद्धजन आवास की अधीक्षिका नीतू वर्मा, अशोक यादव, संदीप, दीपक, दुर्गा आदि रहे