भारत विकास परिषद भारत माता का सच्चे सेवक के रूप में कार्य कर रहा- स्टेशन अधीक्षक भारत विकास परिषद् ने निशुल्क जल सेवा रेलवे स्टेशन पर प्रारम्भ की
न्यूज़ वाणी
भारत विकास परिषद भारत माता का सच्चे सेवक के रूप में कार्य कर रहा- स्टेशन अधीक्षक भारत विकास परिषद् ने निशुल्क जल सेवा रेलवे स्टेशन पर प्रारम्भ की
ब्यूरो संजीव शर्मा
इटावा भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा इटावा के तत्वावधान में निशुल्क जल सेवा रेलवे स्टेशन पर प्रारम्भ की स्टेशन अधीक्षक ने जल सेवा का उद्घाटन करते हुए भारत माता का पूजन किया उपस्थित सदस्यों ने वंदे मातरम का गायन किया उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित स्टेशन अधीक्षक पी एम मीणा ने कहा कि भारत विकास परिषद भारत माता का सच्चे सेवक के रूप में कार्य कर रहा है हर वर्ष अपनी सेवाएं इटावा पर आने वाले यात्रियों को देता है। उन्होंने आगे कहा कि जिस समय लोग घरों में कोरोना महामारी के डर से बैठे थे उस समय भी भारत विकास परिषद भारत की जनता की सेवा में जुटा हुआ था आप सबका सहयोग अतुलनीय है। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष इंद्र नारायण पांडे ने कहा कि यात्रियों की सेवार्थ निशुल्क जल सेवा दो माह तक अनवरत जारी रहेगी जो भी समाज सेवी सेवा कर पूण्य लाभ कमाना चाहते हैं वे सादर आमंत्रित हैं। उक्त अवसर पर संरक्षक जगदीश प्रसाद पाण्डेय अध्यक्ष इन्द्र नारायण पाण्डेय सचिव अत्रि दीक्षित सचिव कोषाध्यक्ष शैलेश पाठक कोषाध्यक्ष बी के सिंह शिव किशोर दुबे हरिदत्त दीक्षित हरी शंकर त्रिपाठी ओम नारायण शुक्ला ए .पी .एन दुबे संजय मिश्रा अश्वनी मिश्रा के के त्रिपाठी राजीव लोचन दीक्षित राजीव अवस्थी कुलदीप अवस्थी प्रशान्त दीक्षित घन श्याम तिवारी ओम रतन कश्यप आदित्य प्रकाश त्रिपाठी आशा राम मिश्रा ओम प्रकाश तिवारी दीपक शर्मा रामू राहुल राजपूत मनोज त्रिपाठी जगदीश सिंह यादव डॉ पुष्पहास पाण्डेय अनुराग मिश्र वीरेन्द्र शुक्ला जवाहरलाल पाण्डेय आदि उपस्थित रहे। यह जल सेवा हर वर्ष की भांति दो माह के लिए संचालित की जाती है। कार्यक्रम का संचालन अश्विनी कुमार मिश्रा ने किया ।