नेकी की हौद का एएसडीएम ने किया शुभारंभ

फतेहपुर। युवा विकास समिति भीषण गर्मी के बीच पशु एवं पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए लगातार प्रयासरत है। सोमवार को शहर के विभिन्न चौराहों के साथ-साथ कलेक्ट्रेट परिसर में हौद रखवाई गई। जिसका शुभारम्भ अपर उप जिलाधिकारी अंजू सिंह ने पानी भरकर किया। उन्होने कहा कि यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है। संस्थाओं को इस कार्य में आगे आना चाहिए।
युवा विकास समिति ने शहर के रेलवे स्टेशन, शादीपुर क्रॉसिंग, गांधी पार्क, तामेश्वर मंदिर, बाकरगंज, आवास विकास में हौद लगाकर पानी भरकर संदेश दिया कि गर्मी में पानी किसी अमृत से कम नहीं होता है। इन दिनों बहुत भयंकर गर्मी पड़ रही है। इंसान को प्यास लगती है तो मांग कर पानी पी लेते है लेकिन पशु पक्षियों को प्यास में तड़पना पड़ता है। इतनी खतरनाक गर्मी में कई परिंदों व पशुओं की मौत पानी की कमी के कारण हो जाती है लेकिन इंसान अपने घर की छत पर पानी रख कई पक्षी की जिंदगी बचा सकते हैं। अपर उप जिलाधिकारी अंजू सिंह ने कहा कि लोगों को अपनी छत पर भी पानी और छायादार जगह बनाकर वहां पानी के बर्तन भरकर रखना चाहिए। पक्षियों के लिए चना, चावल, ज्वार, गेंहूं आदि या जो घर में हो, गर्मी में पशु पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए लोगों को प्रयास करना चाहिए। इस मौके पर समिति के प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा, जिलाध्यक्ष कंचन मिश्रा, सतीश, सुशील, अमित सिंह, भूपेंद्र तिवारी, अमन, ओम मिश्रा, विकास त्रिवेदी, श्याम बाबू उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.