घूस लेते रंगे हाथों पकडा गया कानूनगो, यूटा के प्रदेश संयोजक विक्रांत पटेरिया ने जूस की दुकान मे बरामद की घूस की रकम

न्यूज़ वाणी

घूस लेते रंगे हाथों पकडा गया कानूनगो, यूटा के प्रदेश संयोजक विक्रांत पटेरिया ने जूस की दुकान मे बरामद की घूस की रकम-

 ब्यूरो मुन्ना बक्श

बाँदा। घूस लेते पकड़ा गया रंगे हाथ भ्रष्टाचारी कानूनगो घूस के पैसों से जूस पीते हुए जूस की दुकान से रिश्वत का माल बरामद दिनांक 9 मार्च 2022 यूनाइटेड टीचर एसोसिएशन के तत्वाधान मे भ्रष्टाचार के जन जागरण अभियान के अंतर्गत यूटा के प्रदेश संयोजक विक्रांत पटेरिया ने बताया कि यूटा पूरे उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान चला रहा है यूटा की प्रेरणा से अभी तक 195 अधिकारी एवं कर्मचारी रंगे हाथो रिश्वत लेते हुए हो चुके है गिरफ्तार 196 वार फर्स्ट कानून को मोबाइल सर्किल रिश्वत 8000 लेते हुए लखनऊ एंटी करप्शन टीम द्वारा रंग और हां तो वह गिरफ्तार शिक्षक निरंजन चक्रवर्ती सहायक अध्यापक उच्च माध्यमिक विद्यालय निकला करो कल जो मौका गांव के नहीं आते हैं उन्होंने अपनी जमीन की अवधि के लिए उप जिलाधिकारी महोदय बांदा के यहां मुकदमा डाला था मुकदमे में कानूनगो होरीलाल वर्मा को जमीन के सीमांकन का आदेश हुआ था जमीन के सीमांकन में आज दिनांक 9 मार्च 2022 को तहसील प्रांगण में 8000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों लखनऊ से आई एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया । यूटा की प्रेरणा से 196वाँ होरीलाल वर्मा कानूनगो मवई सर्कल लेते पकड़ा कर्मचारी प्रदेश संयोजक पटेरिया ने बताया कि बुंदेलखंड के आधा दर्जन अधिकारी और कर्मचारी के रडार पर कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी कुलदीप क्रांतिकारी जिला संयोजक यूटाजिला कोषाध्यक्ष यूटा अश्विनी यादव आदि एक दर्जन लोग शामिल रहे इस कार्यवाही में बांदा जिला बांदा

Leave A Reply

Your email address will not be published.