मुंब्रा ठाणे महाराष्ट्र क्षेत्र में पानी की किल्लत को लेकर शानू पठान की बेटी मर्जिया शानू पठान ने जल विभाग पर दिया धरना
न्यूज़ वाणी
मुंब्रा ठाणे महाराष्ट्र क्षेत्र में पानी की किल्लत को लेकर शानू पठान की बेटी मर्जिया शानू पठान ने जल विभाग पर दिया धरना
नेहाल हसन मुंबई ➖ मुंब्रा में जिस तरह से 12 लाख से अधिक जनसंख्या है उसको देखते हुए मुंब्रा में पानी की सख्त जरूरत है वहीं दूसरी तरफ आए दिन मुंब्रा में पानी की पाइप लाइन फटने के कारण लाखों लीटर पानी व्यस्त होता है पर जल विभाग की तरफ से ऐसी क्या वजह है की पानी की समस्या को ठीक नहीं किया जाता जल विभाग इस बात का जवाब देने में असमर्थ रहता है ऐसी बहुत सारी परेशानियां मुंब्रा वासियों को देखनी पड़ रही है जैसे टोरेंट पावर का मुद्दा भी एक अहम मुद्दा है पर कुछ राजनीतिक पार्टी के चक्कर में मुंब्रा की जनता बेहाल है ऐसे में इन्हीं परेशानियों को देखते हुए एनसीपी कार्यकर्ता मरजिया सानू पठान ने खुद अपनी टीम के साथ जमीनी स्तर पर उतर कर शहर में गली गली घर घर जाकर लोगों की समस्या का समाधान करने की कोशिश कर रही हैं इसी के मद्देनजर 2 दिन से पानी ना आने की वजह से मुंब्रा की जनता हुई बेहाल इसी पानी की किल्लत को देखते हुए मर्जिया शानू पठान ने मुंब्रा अग्निदल के पास जल विभाग कार्यालय मे अधिकारियों से बातचीत की जनता के लिए झड़प की और कहां 40 साल से ठाणे महानगरपालिका के होने के बावजूद मुंब्रा वासियों को पानी क्यों नहीं मिल रहा है आए दिन पानी की लाइनों को रोका क्यों जाता है उसका जवाब दे अधिकारी नहीं तो हम जल विभाग के कार्यालय के सामने धरना देंगे और तब तक नहीं उठेंगे जब तक पानी की समस्या का समाधान ठाणे महानगरपालिका जल विभाग की तरफ से नहीं हो जाता अब देखना है मर्जिया शानू पठान पानी को लेकर और क्या क्या कदम उठाएंगे जनता को सूचित करना चाहता हूं राष्ट्रवादी पार्टी के टिकट पर नगरसेवक बने शानू पठान यह उन्हीं की बेटी है मर्जिया शानू पठान राजनीतिक में उतर कर महिलाओं और आम जनता की परेशानियों को अपने संज्ञान में लेते हुए हर मुद्दे को उठाते हुए नजर आती हैं और जनता भी मर्जिया शानू पठान को सहयोग करती है