प्रशिक्षणार्थियों की कैरियर संबंधी जिज्ञासाओं का किया समाधान – 17, 24 व 30 मई को जिला सेवायोजन कार्यालय में लगेगा रोजगार मेला

फतेहपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर में मंगलवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास मिशन के अंतर्गत कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यालय स्टाफ ने प्रशिक्षणार्थियों की कैरियर संबंधी जिज्ञासाओं का समाधान किया। अंत में बताया गया कि 17, 24 व 30 मई को कार्यालय परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।
जिला सेवायोजन अधिकारी उज्जवल कुमार सिंह ने बताया कि कार्यालय की ओर से आयोजित कैरियर काउंसलिंग में जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन, योगेंद्र कुमार शुक्ल, मृत्युंजय तिवारी, अभिलाष दीक्षित, कैरियर काउंसलर एवं शशांक पांडेय, वरिष्ठ सहायक/प्रभारी कैरियर काउंसिलिंग जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा 60 प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण के बाद अवसर, एक दिवसीय परीक्षाओं की तैयारी, जीवन में लक्ष्य का महत्व व आज के समय मे कंप्यूटर की उपयोगिता एवं भारत सरकार, राज्य सरकार की स्वतः योजनाओ के बारे में विस्तार से जानकारी के साथ ही प्रशिक्षार्थियों की कैरियर संबंधी जिज्ञासाओं का समाधान किया। शशांक पांडेय ने विभाग के पोर्टल की उपयोगिता के बारे में बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के सेंटर मैनेजर राम मिलन सिंह द्वारा की गई। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि कार्यालय की ओर से 17 मई, 24 मई एवं 30 मई को रोजगार मेले का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। उन्होने छात्र-छात्राओं से रोजगार मेले का लाभ उठाए जाने का आहवान किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.