बाबा नसीर अहमद निजामी के 17वें सालाना उर्स में जायरीनों ने मांगी मुरादे – तीन दिवसीय उर्स में गुलपोशी के साथ नातिया शायरों ने बांधी समा – हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक बना तीन दिवसीय उर्स
न्यूज़ वाणी
बाबा नसीर अहमद निजामी के 17वें सालाना उर्स में जायरीनों ने मांगी मुरादे – तीन दिवसीय उर्स में गुलपोशी के साथ नातिया शायरों ने बांधी समा – हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक बना तीन दिवसीय उर्स
शाह आलम वारसी
हमीरपुर/सिवनीकुरारा बाबा नसीर अहमद निज़ामी रहमतुल्लाह अलैह के तीन दिवसीय 17 वें सालाना उर्स एवं मेले में पहले दिन ही हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा की मिसाल देखने को मिली। सभी लोगों ने बाबा के अस्ताने मे गुलपोशी कर मुरादें मांगी। वहीं रात में नातख्वानी में शायरों ने पूरी रात अपनी आवाजों से समां बांध रखी वहीं बच्चो ने मेले में झूला झूले हर वर्ष की तरह इस बार भी जनपद हमीरपुर के सिवनी/कुरारा नसीर अहमद निज़ामी आस्ताना आलिया में बाबा नसीर अहमद निज़ामी रहमतउल्लाह अलैह का तीन दिवसीय 17वां सालाना उर्स एवं मेले का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय उर्स के पहले दिन ही बड़ी संख्या में जायरीनों ने अकीदत के साथ बाबा के आस्ताना मे गुलपोशी कर मुरादें मांगी और आस्ताने की ओर से उर्स में आने वाले जायरीनों के लिए लंगर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़े ही एतराम के साथ लोगों ने बैठकर लंगर खाया। साथ ही उर्स में हिन्दू-मुस्लिम वर्ग के लोगों ने बड़ी तादाद में शामिल होकर भाईचारे की मिसाल कायम की। दोनो ही वर्ग के लोगों ने उर्स को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने में तीन दिन तक अपना सहयोग दिया जाने कों कहा और सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी तैनात रहा। उर्स के दौरान लगे मेले में बच्चो ने जमकर खरीदारी की। वहीं देर रात में नातिया शायरी का भी आयोजन किया गया। जिसमें शायरों ने अपनी अपनी अंदाजों में साथ एक से बढ़कर एक कलाम पेश किए। जिसे सुनकर उपस्थित लोगों ने खूब वाहवाही की। उर्स में आए सभी जायरीनों का नसीरी कमेटी ने आभार जताया। इस मौके पर सज्जादा नशीन हज़रत मुईनुद्दीन निज़ामी, अब्दुल हफ़ीज़,लल्लू भाई,मो.इदरीश,अब्दुल मुबीन,अब्दुलहई,हाफिज जीशान ,हाफिज़ कमर,शहंशाह,आमिर निज़ामी,फरीद निज़ामी,जीशान सिद्दीकी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।