एकजुट होकर जल संरक्षण की मुहिम को बढ़ाना होगा आगे – बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष ने जल संरक्षण का दिलाया संकल्प

धाता/फतेहपुर। राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के अंतर्गत विकास खंड धाता की ग्राम पंचायतों जल बचाओ, जीवन पाओ के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान का आज शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जल जंगल जमीन बचाओ बुंदेलखंड राज्य बनाने के लिए संघर्षरत बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडेय ने जल संरक्षण हेतु सभी को संकल्प दिलाया। केंद्रीय अध्यक्ष ने तालाब नदियों की उपयोगिता पर विस्तृत चर्चा करते हुए। जल संरक्षण की मुहिम में समाज को जिम्मेदारी निभाने का आहवान किया।
राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा चयनित संस्था विंग्स लखनऊ के माध्यम से जनपद के सभी गांव में अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें संस्था विंग्स लखनऊ जल के माध्यम से जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों में चल रहे 11 गतिविधियों में जांच, स्वच्छता मेला, विद्यालय में कोर कमेटी की गठन, चित्रकला प्रतियोगिता व अन्य गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया जाता है। केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडेय और बीडीओ धाता, भाजपा जिला मंत्री नीरज बाजपेई ने हरी झंडी दिखा कर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जेजेएम जिला समन्वयक अशोक सिंह चंदेल, जिला परियोजना समन्वयक सोनू सैनी, एडीपीसी आलोक सिंह, सौरभ सिंह, परवेज आलम, राज्य प्रशिक्षक योगेश पांडेय, आईएएस शिव बहादुर सिंह, शिवदास यादव, दीपू सिंह, राधा, पूजा श्रीवास्तव, अल्तशा बेगम, भजन सिंह, अवधेश निषाद आदि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.