गुरुवल मोरंग खदान संचालक के लिए कोई खास मायने नहीं रखती खनन व एनजीटी नियमावली / न्यूज़ वाणी संवाददाता अवधेश कुमार दुबे

खदान संचालक द्वारा विभागीय व जिला प्रशासनिक अधिकारियों की शय से रात दिन एक कर एन जीटी नियमावली की सरे आम धज्जियाँ उड़ा जल धारा को परिवर्तित कर बड़ी बूम वाली प्रतिबंधित दर्जनों मशीनों को जलधारा में उतार नदी का सीना छलनी कर घाट में लगे सीसी टीवी कैमरों को बंद कर आवंटित भू खण्ड से कई गुना अधिक क्षेत्रफल में खनन खण्ड के शुरुआती दिनों से ही बड़े पैमाने पर किया जा रहा मोरंग का अवैध खनन।
खनन खण्ड के अन्दर से ही धड़ल्ले से कराया जा रहा मोरंग का ओवर लोड परिवहन
लगातार खनन खण्ड में ब्याप्त अनियमताओं की सोशल मीडिया समेत प्रमुख अख़बारों में प्रकाशित हो रही खबरों व वायरल हो रहे वीडियोज के बावजूद भी बजाय खदान संचालक के खिलाफ कोई कार्यवाही करने के जिम्मेदार विभागीय समेत तहसील व जिला प्रशासनिकों ने भी मामले पर साध रखा मौन
क्षेत्रियों के अनुसार जिम्मेदारों को खदान संचालक द्वारा खदान में ब्याप्त अनियमताओं की अनदेखी करने के एवज में माहवारी के रूप में पहुंचाया जाता एकमुश्त बड़ा अतिरिक्त लाभ
खदान संचालक *महराज जिले की राजनीति में महती भूमिका निभाने वाले कई जिम्मेदार पदों पर आशीन उच्च पदस्थ सत्ता पक्षीय पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को अपना नजदीकी रिश्तेदार बता ओवर लोड मोरंग परिवहन का विरोध करने वाले क्षेत्रीय किसानों से करता अभद्रता
क्षेत्रियों द्वारा लगातार खदान संचालक “महराज” की मनमानी व अनियमितताओं की लिखित व मौखिक शिकायत किये जाने के बावजूद भी आज तक कार्यवाही तो दूर मौके का सत्यापन करना भी जिम्मेदार विभागीय समेत तहसील व जिला प्रशासनिक जिम्मेदारों ने नहीं समझा मुनाशिब
मनबढ़ हुए खदान संचालक *”महराज” के खिलाफ जिम्मेदारों द्वारा कार्यवाही ना किये जाने से क्षेत्रीय आवाम जता रही खदान संचालक व जिम्मेदार विभागीय समेत प्रशासनिक जिम्मेदारों के बीच सेटिंग गेटिंग के खेल खेलने की आशंका
क्षेत्रीय आवाम जिम्मेदारों की ईमानदार कार्यशैली में लगा रही सवालिया निशान
खनन खण्ड में ब्याप्त अनियमितताओं की हकीकत को बयां करती दैनिक भास्कर टीम के कैमरे में कैद की गई कुछ जी पीएस फोटोज व वीडियोज

मामला खागा तहसील की किशनपुर थाना क्षेत्र में संचालित गुरुवल मोरंग खदान से सम्बंधित

Leave A Reply

Your email address will not be published.