दिल्ली नगर निगम द्वारा चलाया जा रहा अतिक्रमण विरोधी अभियान गुरुवार को भी जारी है। आज दिल्ली के मदनपुर खादर, करोल बाग और रोहिणी में बुलडोजर चलने की योजना है। खबर है कि मदनपुर खादर में कार्रवाई शुरू भी हो चुकी है, जिसका स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं।
मदनपुर खादर में पत्थरबाजी, हिरासत में विधायक अमानतुल्लाह खान
मदनपुर खादर इलाके में चल रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान उस वक्त तनाव बढ़ गया जब एक तीन मंजिला इमारत ढहाए जाने के बाद स्थानीय लोगों ने पत्थरबाजी कर दी। पत्थरबाजी के बाद इलाके में तनाव फैल गया है और आप विधायक अमानतुल्लाह खान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। जानकारी के अनुसार 200-300 लोग गलियों से और छतों से पथराव कर रहे थे। इस वक्त इलाके में तनावपूर्ण माहौल है।
मदनपुर खादर में गिराई तीन मंजिला इमारत
मदनपुर खादर में निगम की कार्रवाई के भारी विरोध के बावजूद एक तीन मंजिला इमारत ढहा दी गई। निगम का कहना है कि यह बिल्डिंग अनाधिकृत रूप से बनाई थी।
अमानतुल्लाह खान बोले- जेल जाने को तैयार
ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान मदनपुर खादर पहुंचकर बोले, मैं जेल जाने को भी तैयार हूं अगर इससे गरीब लोगों का घर बचता है। यहां कोई अतिक्रमण नहीं है। अगर यहां कोई अतिक्रमण होता है तो मैं खुद निगम की टीम का समर्थन करूंगा।
मदनपुर खादर में लोग कर रहे विरोध
ओखला के मदनपुर खादर इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने निगम की टीम पहुंची है। टीम को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। बताते चलें कि निगम की टीम का विरोध कर रहे स्थानीय लोगों के इस प्रदर्शन में ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान भी शामिल हैं।
रोहिणी में शुरू हुई कार्रवाई
जानकारी के अनुसार रोहिणी के केएन काटजू मार्ग पर बुलडोजर की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। यहां पर निगम को पुलिस की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। 200 पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं और तीन जेसीबी भी मौजूद हैं। इसके लिए 60 निगमकर्मी भी कार्य में लगे हैं।
पटेल नगर के प्रेम नगर में चला बुलडोजर
गुरुवार को पटेल नगर के प्रेम नगर इलाके में भी बुलडोजर चला और अवैध अतिक्रमण हटाया गया।