इंटरनेशनल नर्सेज डे के रूप में मनाया नाइटिंगेल का जन्मदिन – नर्सिंग पेशा नहीं बल्कि मानवता की सेवा करना है: डा. अशोक
फतेहपुर। सेवा की प्रतिमूर्ति फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्मदिन गुरूवार को इंटरनेशनल नर्सेज डे के रूप में मनाया गया। वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। पूर्व सांसद डा. अशोक पटेल ने कहा कि नर्सिंग पेशा नहीं है बल्कि मानवता की सेवा करना है। उन्होने कालेज की छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
शहर के जीटी रोड स्थित मां रामरती मेमोरियल नर्सिंग कालेज में फ्लोरंेस नाइटिंगेल के जन्म दिवस को इंटरनेशनल नर्सेस डे के रूप मे मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कालेज के चेयरमैन डा. अशोक पटेल ने शिरकत की। कार्यक्रम का आयोजन कालेज की प्रशासक प्रियंका सिंह द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में कुसुम पटेल, प्रधानाचार्य जोया बानो ने शिरकत की। कालेज के चेयरमैन डॉ. अशोक पटेल ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात फ्लोरंेस नाइटिंगेल के चित्र पर मार्ल्यापण कर केक काटा। चेयरमैन ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नर्सिंग के क्षेत्र में उनके द्वारा तमाम योगदान किये गये। वह केवल नर्सिंग को पेशा बल्कि मानवता की सेवा करना उनका मकसद था। साथ ही श्री पटेल ने छात्र-छात्राओं को एक अच्छे नर्स बनने की प्रेरणा देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर कालेज के शिक्षक व शिक्षिकाओं के अलावा बड़ी संख्या मे छात्र मौजूद रहे।