सड़कों पर कचरा बिखरा रहे बिन डाले के वाहन – राहगीरों पर गिरता कूड़ा, बदबू से लोग परेशान

फतेहपुर। लोगों के घरों से निकलने वाले कूड़े कचरे को शहर से दूर फेकने के लिए लेकर जाने वाले नगर पालिका परिषद के वाहन ही अपने खुले डाले की वजह से सड़कों पर कचरा फैलाते नज़र आ रहे है। खुले में कचरा लेकर जाने वाले इन वाहनो के गुजरते समय लोगों को दुर्गंध से भी दो चार होना पड़ता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश भर में स्वच्छता की जो अलख जगाई गई उससे देश प्रदेश समेत गांव व कस्बो में भी स्वच्छता बनाए रखने के लिए आम जनमानस में भी काफी जागरूकता देखने को मिली ही है। नगर को साफ सुथरा रखने के लिए नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मियों द्वारा गलियों की साफ सफाई करके एवं लोगो के घरों से कूड़े को लेकर एकत्र किया जाता है। जहां से उन्हें शहर की आबादी से दूर फेका जाता है लेकिन कर्मियों की लापरवाही से कचरा ढोने के लिए बिन डाले के वाहनों का प्रयोग किया जा रहा है। ऐसे वाहन कचरा लेकर जाते समय सड़कों पर ही कूड़े को फैलाते हुए गुजरते हैं। कही कही वाहनो से गिरने वाला कचरा राहगीरों के ऊपर ही गिर जाता है जिससे उनके कपड़े खराब हो जाते है। राहगीरो अपने साथ अचानक घटित हुई ऐसी घटना पर मन मसोस कर रह जाते है। कचरा लेकर जाने वाले वाहनो को बंद डाले के साथ ही कूड़े को तिरपाल से ढक कर ले जाने का नियम है लेकिन कर्मियों की लापरवाही की वजह से ढकना तो बहुत दूर की बात है बिन डाले के वाहनों में कचरा ढोया जा रहा है जो ले जाते समय सड़कों पर ही फैल कर स्वच्छ भारत मिशन पर बट्टा लगाता हुआ नजर आ रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.