झारखंड प्रांत के प्रभारी बने युवा कांग्रेसी नेता शिवाकांत – पार्टी के प्रति निष्ठा व लगन को देख प्रियंका गांधी ने सौंपा दायित्व – वर्ष 2022 के चुनाव में हुसैनगंज विधानसभा से बनाए गए थे प्रत्याशी
फतेहपुर। हथगाम ब्लाक अंतर्गत संवत गांव के रहने वाले युवा कांग्रेसी नेता शिवाकांत तिवारी की पार्टी के प्रति निष्ठा एवं उनकी कर्मठता को देखते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने श्री तिवारी को झारखंड प्रांत का प्रभारी नियुक्त किया है। बहुत कम समय में जिले के लोकप्रिय नेताओं में अपनी पहचान बनाने वाले श्री तिवारी का कद बढ़ाए जाने से जहां कांग्रेसी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है, वहीं उनके समर्थकों में भी ऊर्जा का संचार बढ़ गया है।
बताते चलें कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव समाप्ति के बाद राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाले श्री तिवारी ने मात्र पांच वर्षों के अंतर्गत जनसेवा के माध्यम से जनता के दिल में अपनी जगह बना ली। कोरोना काल के दौरान उनके द्वारा साझा रसोई की शुरुआत की गई, जिसके बदौलत जहां दूरदराज से आने वाले राहगीरों को भोजन नसीब हुआ। वहीं लाकडाउन के दौरान गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों तक भी राशन सामग्री के साथ-साथ भोजन पहुंचाने का बड़े पैमाने पर कार्य किया गया। उनकी इसी जनसेवा को देखते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने 2022 के संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में उन्हें पहली सूची में ही हुसैनगंज का प्रत्याशी घोषित कर दिया था। इसके अलावा श्री तिवारी जिला कांग्रेस कमेटी में उपाध्यक्ष के पद का भी बेहतर ढंग से निर्वहन करते हुए केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ हल्ला बोलते रहें हैं। इसी कार्य कुशलता को देखते हुए श्री तिवारी को बांदा जनपद का प्रभारी बनाया जा चुका है। इसके पूर्व श्री तिवारी को छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव के दौरान महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपते हुए चुनाव की कमान सौंपी गई थी, जिसमें वह सफल भी हुए और छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत की भूपेश बघेल सरकार बनी थी।