फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मझिल गांव चौकी के समीप पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक वैगनआर कार से गांजे की बड़ी खेप बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है। जिससे पूछताछ करने के बाद न्यायालय भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मझिल गांव चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार सिंह अपने हमराही सिपाहियों के साथ नेशनल हाईवे-2 स्थित चौकी के सामने दक्षिण लेन पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर एक वैगनआर कार को रोका। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें 76 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने कार चालक सुमन कुमार पुत्र स्व. लाल बाबू कुंवर निवासी ताजपुर थाना तेघड़ा जनपद बेगूसराय प्रांत बिहार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए कार चालक से गांजे के बाबत पुलिस ने पूछताछ की। तत्पश्चात उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में चौकी प्रभारी के अलावा हेड कांस्टेबल राजकुमार यादव, कांस्टेबल प्रदीप कुमार, संदीप कुमार, राहुल यादव शामिल रहे