न्यूज़ वाणी
हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के स्वास्थ्य कर्मियों को स्मार्टफोन व लैपटॉप किए गए वितरित
हसरत पवार इदरीसी
हापुड़। कलेक्ट्रेट सभागार में माननीय राज्यमंत्री अनूप प्रधान बाल्मीकि विधायक विजयपाल आरती विधायक गढ़मुक्तेश्वर हरेंद्र तेवतिया जिला अध्यक्ष उमेश राणा जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर ब्लाक प्रमुख धौलाना निशांत सिसोदिया सफाई आयोग के सदस्य मनोज वाल्मीकि व जिलाधिकारी मेधा रूपम द्वारा तकनीकी शिक्षा को गतिमान बनाने हेतु कॉलेज की छात्र छात्राओं तथा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के स्वास्थ्य कर्मियों को स्मार्टफोन टेबलेट लैपटॉप बांटे गए कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा की प्रधानमंत्री जी का सपना डिजिटल इंडिया को साकार करने हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी की तरफ से यह जो डिवाइस आप लोगों को दी जा रही है इसका शिक्षा के लिए सदुपयोग करें । तकनीकी व्यक्ति अपने प्रोफेशन के लिए इसका उपयोग करें। मान्य राज्य मंत्री जी ने कहा कि छात्राएं समाज को आगे बढ़ाएं और आगे चलकर जनसेवा करें उन्नति की राह पर चलें। मैं इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। इसी क्रम में जिलाधिकारी मेधा रूपम ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा प्रदेश डिजिटल होने जा रहा है हमारा कर्तव्य है कि इस डिजिटल प्रदेश को आगे बढ़ाने हेतु सतत प्रयास करें। इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मियों को 23 लैपटॉप तथा 2304 बच्चों को स्मार्टफोन टेबलेट वितरित किए गए । इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा जिला विद्यालय निरीक्षक निशा अस्थाना व कॉलेज की शिक्षिका , छात्र-छात्राएं तथा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।