व्यापार मण्डल ने किया मोटर ट्रांसपोर्ट यूनियन का गठन मोटर ट्रांसपोर्ट यूनियन के जिलाध्यक्ष रफत अली, महामंत्री कुलदीप यादव बने

न्यूज़ वाणी

व्यापार मण्डल ने किया मोटर ट्रांसपोर्ट यूनियन का गठन

मोटर ट्रांसपोर्ट यूनियन के जिलाध्यक्ष रफत अली, महामंत्री कुलदीप यादव बने

ब्यूरो संजीव शर्मा

इटावा। उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल की संतुती पर व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन बेटू ने व्यापारिक गतिविधियों में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली इकाई मोटर ट्रांसपोर्ट यूनियन का कुँवर रफत अली खान को जिलाध्यक्ष एवं कुलदीप कुमार यादव बंटू को जिला महामंत्री मनोनीत किया है। गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने इनके नाम की घोषणा कर नव मनोनीत पदाधिकारियो को माला पहनाकर एवं मनोनयन पत्र देकर सम्मानित किया। नव नियुक्त जिलाध्यक्ष कुँवर रफत अली खान ने कहा मोटर मालिकों के साथ बडे़-बडे़ हादसे भी हो जाते हैं, लेकिन ट्रांसपोर्टर हिम्मत नहीं हारते और अपनी कमाई का 90 फीसद खर्च डीजल, पेट्रोल, टैक्स, मरम्मत, टोल टैक्स व बैंक किश्त आदि में खर्च करते हैं। इसके साथ ही चालक-हेल्पर का तनख्वाह दी जाती है। इतना सब करने के बाद भी ट्रांसपोर्टर खाली हाथ रह जाता है उन्होंने सरकार से विशेष पैकेज देने की मॉग की। जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित ने कहा आपदाओं में भूखे-प्यासे रह कर भी ट्रांसपोर्टर अपने देश प्रदेश वासियों व सामान को सुरक्षित स्थान तक पहुँचाने का फर्ज निभाते हैं। हजारों करोड़ रुपये सरकार को टैक्स देने के बाद भी कभी सरकार इनकी बातों को नही सुनती। जिला महामंत्री आकाशदीप जैन बेटू ने कहा सरकार डीजल के बढ़ते हुये दामों को कम करे जिससे मोटर ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को आर्थिक मजबूती मिले। कार्यक्रम में जिला कोषाध्यक्ष क़ामिल कुरैशी, शहर अध्यक्ष रजत जैन, सैय्यद लकी, जाकिर अजीज, सुन्दर सिंह राजपूत, यूसुफ खान, कल्याण सिंह भदौरिया, फरहान खान, रहमत अली, राहिल खान आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.