अवैध शराब एवं मदिरा के खिलाफ चलाया चेकिंग अभियान
हसरत पवार इदरीसी
हापुड़।शासन की मंशा के अनुरूप आबकारी आयुक्त एवं मंडलायुक्त मेरठ के प्रवर्तन अभियान आदेश के क्रम में जिलाधिकारी हापुड़ एवं पुलिस अधीक्षक हापुड़ के निर्देशन में तथा जिला आबकारी अधिकारी हापुड़ कुशल पर्यवेक्षण में आशुतोष दुबे आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 गढ़मुक्तेश्वर मय स्टाफ द्वारा थाना गढ़मुक्तेश्वर के संदिग्ध ग्रामों चकलाठीरा, रेत की मड़ैया, ककठेर की मड़ैया,शेराकृष्ण की मड़ैया में दबिश/चेकिंग की गयी। ककठेर की मड़ैया से चेतराम (फरार) के यहाँ से 10 ली कच्ची शराब की बरामदगी हुई ।तत्सम्बन्धी अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।इसी क्रम में मदिरा दूकानों का भी निरीक्षण किया गया तथा अनुज्ञापियों को दुकानों के नियमानुसार संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन एवं विक्री की रोकथाम तथा वैध मदिरा की विक्री में वृद्धि की कार्यवाही जारी है।
Next Post