महिला बीट अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

न्यूज़ वाणी

महिला बीट अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण।

सात दिवसीय विशेष प्रशिक्षण अभियान

ब्यूरो संजीव शर्मा

 इटावा अपर पुलिस महानिदेशक, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार थानों में महिला बीट प्रणाली की व्यवस्था को सुदृढ़ किए जाने हेतु पुलिस एवं प्रशासन द्वारा समन्वय स्थापित कर प्रत्येक जनपद में महिला बीट अधिकारियों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी देने के उद्देश्य से 07 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में आज दिनांक 13.05.2022 को जनपद इटावा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा जयप्रकाश सिंह के निर्देशन में प्रशिक्षण के चौथे दिन सहायक चिकित्सा अधिकारी इटावा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन के सभागार में जनपदीय पुलिस की समस्त महिला बीट अधिकारियों को प्रशासन द्वारा चलाई जा रही जननी सुरक्षा योजना, परिवार कल्याण सेवायें, जननी सुरक्षा शिशु कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना व प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.