ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं की साध्वी ने की समीक्षा – तय समय सीमा के अंदर कार्य योजना प्रगति संबंधी दिए निर्देश
फतेहपुर। जिले की सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने परियोजना निदेशक डीआरडीए के अलावा सभी विकास खंड अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए जहां ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं की समीक्षा की वहीं तय समय सीमा के अंदर कार्य योजना प्रगति संबंधी निर्देश दिए।
लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में शुक्रवार को केंद्रीय राज्यमंत्री ने बैठक ली। बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों की चतुर्दिक प्रगति तथा मूलभूत आवश्यकताओं से संबंधित चल रहे विभिन्न विकास कार्यों पर समीक्षा करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में प्रस्तावित अमृत सरोवर के निर्माण, हर घर नल-हर घर जल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत संवाद कर तय समय सीमा में कार्य योजना प्रगति संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। साध्वी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को हिदायत दिया कि संचालित सभी गौशाला की देखरेख व जानवरों की सुरक्षा सुनिश्चित रखी जाए। निर्देशित किया कि मनरेगा का समुचित उपयोग किया जाए। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि 60-40 के अनुपात में उसी गांव के विकास में खर्च किया जाए किसी के दबाव में आकर किसी ग्राम सभा आने वाली धनराशि का हिस्सा किसी दूसरी ग्राम सभा को न दिया जाए। इस बैठक में सांसद के प्रथम पीए राजेंद्र निषाद, प्रवक्ता शिव प्रताप सिंह, कार्यालय प्रभारी योगेंद्र सिंह के अलावा अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।