विभागीय संरक्षण से यमुना की कोख में धड़ल्ले से चटक रही पोकलैंड मशीनें क्षेत्रीय महकमे पर दिख रहा महीने मे मोटी रकम के चढ़ावे का असर सब जान कर भी क्यो अंजान बना बैठा है खनन विभाग / न्यूज वाणी संवाददाता अमित त्रिवेदी

फतेहपुर- किशनपुर थाना क्षेत्र में संचालित हो रहे गुरुवल मोरम खदान में खनन विभाग इस तरह मेहरबान है कि उनकी मेहरबानी यमुना नदी की कोख को छलनी कर रही है और माफिया है कि खनन विभाग को मोटी रकम का चढ़ावा चढ़ा कर यमुना नदी की जलधारा से खनन करा रहे हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है ।
जानकारी के मुताबिक किशनपुर थाना क्षेत्र के गुरुवल मोरम खदान में विभागीय संरक्षण के चलते यमुना नदी की जलधारा से खनन कराए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि खनन माफिया यमुना नदी की कोख को किस प्रकार से भारी भरकम पोकलैंड मशीनों के जरिए छलनी कर रहे हैं और धड़ल्ले से मानक को दरकिनार कर अवैध खनन करा रहे हैं इस खनन के पीछे कहीं ना कहीं खनन माफियाओं को विभागीय संरक्षण प्राप्त है जिसके दम पर खनन माफिया हावी हो गए वहीं सूत्रों की माने तो खनन माफियाओं द्वारा खनन विभाग के साथ क्षेत्रीय महकमे के सहित जिले के बड़े आला अधिकारियों को भी महीने में मोटी रकम का चढ़ावा चढ़ाया जाता है यही कारण है कि चाहे खनन विभाग हो या फिर क्षेत्रीय महकमा खनन माफियाओं की ओर नजर तक उठाने को तैयार नहीं है क्योंकि खनन माफियाओं ने पहले ही मोटी रकम का तमाचा खनन विभाग सहित क्षेत्रीय महकमे को जड़ दिया है और तो और अभी हाल ही में सांगीपुर मोरम खदान में जब महीने का चढ़ावा समय से नहीं चढ़ाया गया तो खनन विभाग मौके पर आकर नियम कानून बता रहा था लेकिन गुरुवल मोरम खदान में विभाग के लोगों की नजर एक भी बार नहीं गई इसका कारण यह है कि महीना पूरा होने से पहले ही गुलदस्ता सहित नोटों से भरा बैग महीने के चढ़ावे के रूप में पहले ही चढ़ा दिया जाता है जिसके दम पर खनन माफिया मस्त हो गए हैं और वह है नियम कानून को ताक में रखकर खनन करा रहे हैं
वही अब देखना है कि क्या वीडियो वायरल होने के बाद खनन माफियाओं पर विभागीय कार्रवाई होती है या फिर चढ़ावे की खामोशी के आगे खनन विभाग बौना साबित होता है और फिर अगले महीने का इंतजार करता है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.