किशनपुर दांदो पीपापुल साबित हो रहा बेमतलब- कार वैन निकलना दूभर ट्रैक्टर टोचन से निकल रहे बड़े वाहन / न्यूज वाणी संवाददाता अमित त्रिवेदी

विजयीपुर- क्षेत्र के किशनपुर दांदो के बीच यमुना नदी पर पीपा पुल बनने का मकसद अधूरा साबित हो रहा है यात्रियों को आवागमन में सुविधा की बजाए परेशानी उठानी पड़ रही है छोटी कार वैन बांदा की तरफ ऊपर नहीं चढ पा रही है बड़े वाहनों को ट्रैक्टर से टोचन कर चढ़ाया जा रहा है
क्षेत्र के किशनपुर कस्बा समीप यमुना नदी पर बांदा फतेहपुर आवागमन मे सुविधा के लिए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोक निर्माण विभाग फतेहपुर द्वारा पीपा पुल का निर्माण कराया गया परंतु पीपा पुल में सुविधा की बजाए परेशानी उठानी पड़ रही है यात्री जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे हैं पहले तो पुल निर्माण में मनमानी तरीके से धांधली की गई पटरो की जगह सफेदा की बल्लिया लगाई गई फिर धूल में लोहे की चादर अस्त-व्यस्त तरीके से डाल दी गई फिर बांदा की तरफ वाहनों को चढ़ने के लिए समस्या हो रही थी तब जेसीबी से जैसे तैसे कर रास्ता बना दी गई परंतु 1 सप्ताह में ही करीब 200 मीटर बांदा की तरफ चढ़ाई में धूल ही धूल जमा हो गई हालात यह है क

Leave A Reply

Your email address will not be published.